'अदालत के लिए कोई मामला बड़ा या छोटा नहीं होता', CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कही ये बड़ी बात

सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि अदालत के लिए कोई मामला बड़ा या छोटा नहीं होता है, उसके लिए हर मामले अहम होते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 5, 2023, 03:51 AM IST
  • सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने ये बड़ी बात
  • कोई मामला बड़ा या छोटा नहीं होता
'अदालत के लिए कोई मामला बड़ा या छोटा नहीं होता', CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय ने न्याय तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किया है. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने साथ ही कहा कि अदालत के लिए कोई मामला बड़ा या छोटा नहीं होता है और उसके लिए हर मामला महत्वपूर्ण होता है.

'अदालत के लिए हर काम महत्वपूर्ण होता है'
उन्होंने भारत के उच्चतम न्यायालय की 73वीं वर्षगांठ पर कहा कि हर दिन, उच्चतम न्यायालय के सामने सैकड़ों मामले होते हैं तथा न्यायाधीशों और रजिस्ट्री के कर्मचारी उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि शीर्ष अदालत ने पिछले तीन महीनों में 12,471 मामलों का निस्तारण किया. उन्होंने कहा, 'अदालत के लिए, कोई मामला बड़ा या छोटा नहीं होता है - हर मामला महत्वपूर्ण होता है.

3 लाख 37 हजार मामलों की हुई सुनवाई
उन्होंने कहा कि 23 मार्च, 2020 से 30 अक्टूबर, 2022 के बीच शीर्ष अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 3.37 लाख मामलों की सुनवाई की.

उन्होंने कहा, 'हमने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंस के बुनियादी ढांचे को अद्यतन किया है. हम सुनवाई के ‘हाइब्रिड मोड’ के लिए तकनीकी बुनियादी ढांचे का उपयोग करना जारी रख रहे हैं, जो देश के किसी भी हिस्से से पक्षों को अदालती कार्यवाही में शामिल होने की सुविधा देता है.'

इसे भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने कांग्रेस को किया कितना मजबूत? 2024 चुनाव पर भारत जोड़ो यात्रा से पड़ेगा 5 असर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़