सुनील शेट्टी को मिला नया 'भारत रत्न', कोरोना काल में की थी जरूरतमंदों की सहायता

अगर सुनील शेट्टी को ये 'भारत रत्न' मिला तो सोनू सूद को क्या दिया सरकार ने? सोनू सूद ने जिस तरह से कोरोना काल में गरीबों की सहायता की है, वह अपनेआप में एक ऐतिहासिक मिसाल है जो पहली बार किसी फिल्मी हस्ती के द्वारा देखी गई.. पहली बार बॉलीवुड की किसी हस्ती ने इस तरह एक भीषण महामारी के दौर में पैदल मीलों घर जा रहे हजारों मजदूरों की सड़क पर उतर कर मदद की थी..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 8, 2020, 01:36 PM IST
  • राज्यपाल के हाथों मिला पुरस्कार
  • सुनील का संदेश -‘दीजिये और भूल जाइये’
  • बड़ी उमर में रोल नहीं मिल रहे सुनील शेट्टी को
  • कहा - ‘न मैं जवान न बूढ़ा’
सुनील शेट्टी को मिला नया 'भारत रत्न', कोरोना काल में की थी जरूरतमंदों की सहायता

नई दिल्ली.   जो भारत रत्न फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी को कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए मिला है वो है नया वाला 'भारत रत्न' है जिसका पूरा नाम है - 'भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवॉर्ड'.  कोरोना काल में जब लॉकडाउन चल रहा था तब सुनील शेट्टी ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए महिलाओ, पशु कल्याण और मुंबई के डिब्बेवालों की मदद की थी.   

राज्यपाल के हाथों मिला पुरस्कार

 नया भारत रत्न पुरस्कार अर्थात 'भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार' से सम्मानित होने का अवसर मिला है फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी को जिन्होंने कोरोना काल में अपने निजी स्तर पर जरूरतमंदों के लिये राहत प्रयासों को अन्जाम दिया था. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा सुनील शेट्टी को यह पुरस्कार राजभवन में एक समारोह के दौरान दिया गया.

‘दीजिये और भूल जाइये’

महाराष्ट्र राजभवन में राज्यपाल के हाथों भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार मिलने पर सुनील शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- ‘'जिन चीजों पर ध्यान जाता है उन चीजों को न कीजिये. लेकिन वो चीजें जरूर करें जो यादगार हों. दीजिये और भूल जाइये, स्वीकार कीजिये और सदा स्मरण रखिये.'’

‘न मैं जवान न बूढ़ा’

सुनील ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके लिए फिल्मों में निभाने के लिये किसी पात्र की भूमिका का चयन अत्यंत दुष्कर हो गया है. उन्होंने जीवन के सत्य को स्वीकारते हुए कहा कि मैं -‘अब न तो जवान नहीं रहा और न ही मैं बूढ़ा दिखता हूं. इसलिये मेरे लिये बड़ी समस्या पैदा हो गई है. न मुझे पिता की भूमिका के लिये लिया जाता है न ही हीरो के रोल में.’

‘कर रहा हूं वेब सिरीज़’

इस दौर में जब फिल्मों में काम नहीं मिल रहा, सुनील शेट्टी ने लोगों की मदद की है. ये वास्तव में सराहनीय है. सुनील शेट्टी ने कहा - ''अब मैं बहुत से नये प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं. इनमें वेब सिरीज भी हैं और दक्षिण भारतीय फिल्में भी. एक आध हिंदी फिल्म भी हैं मेरे पास. बस यही मेरा प्लान हैं, देखते हैं कि ये कितना सफल होता हूं.’'

ये भी पढ़ें. 'जेठालालको वेब सीरिज की गालियों पर गुस्सा आया

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़