YRKKH 25 July Spoiler: अरमान संग सौतेला बर्ताव करेंगी दादी-सा, अभीरा के सामने गिड़गिड़ाएगा रोहित

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 July Episode Spoiler: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहित की वजह से रूही अकेले बैठकर रो रही होगी. वहीं, दूसरी ओर रोहित की पौद्दार हाउस में एंट्री होने के बाद दादी-सा का बर्ताव अरमान के लिए बिल्कुल बदल गया है.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Jul 25, 2024, 06:33 PM IST
    • दादी-सा की वजह से भावुक होगा अरमान
    • अभीरा के सामने गिड़गिड़ाने लगेगा रोहित
YRKKH 25 July Spoiler: अरमान संग सौतेला बर्ताव करेंगी दादी-सा, अभीरा के सामने गिड़गिड़ाएगा रोहित

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 July Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में गुरुवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहित के बर्ताव की वजह से रूही अकेले हॉल में बैठकर रो रही होगी. इस दौरान अरमान वहां आएगा और उसे रोते हुए देखेगा, लेकिन वह कुछ भी कहे बिना रूही को उसके हाल पर ही छोड़कर अभीरा के पास चला जाएगा. तभी दादी-सा वहां आएंगी और रूही को समझाने की कोशिश करेंगी. वह उसे सलाह देंगी कि उसे अपनी गलतियों की भरपाई करनी चाहिए.

भागते हुए अभीरा के पास जाएगा रोहित

25 जुलाई के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि उधर, अरमान और अभीरा साथ बैठकर नाश्ता करेंगे. इसके बाद अरमान चला जाएगा. उसके जाने के बाद अभीरा एक घड़ी की फोटो क्लिक करेगी और इसे वह रोहित को भेज देगी, जो अरमान ने उसे दी थी. फोटो देखते ही रोहित भागता हुआ पेंट हाउस जाएगा और अभीरा से वो घड़ी मांगेगा, लेकिन अभीरा उसे घड़ी देने से इनकार कर देगी. रोहित उस घड़ी के लिए अभीरा के सामने गिड़गिड़ाने लगता है.

रोहित के सामने शर्त रखेगी अभीरा

अभीरा भी यहां मौके का फायदा उठाते हुए रोहित के सामने शर्त रखती है कि उसे इस घड़ी के बदले अरमान को माफ करना होगा. हालांकि, रोहित, अरमान को माफ करने से साफ इनकार कर देगा, बल्कि उसके बारे में और बुरा-भला कहने लगेगा. अभीरा इस दौरान अरमान की तरफदारी करेगी.

अभीरा की बातों से भावुक होगा अरमान

वहीं, अरमान चुपचाप दोनों की सारी बातें सुन लेगा और काफी भावुक हो जाएगा. रोहित के जाने के बाद अरमान, अभीरा के पास आएगा और उसे गले लगा लेगा. अरमान, अभीरा को समझाएगा कि वो उसकी परेशानियों में न पड़े, बल्कि अपने करियर की ओर ध्यान दे. अभीरा कहेगी कि फिलहाल वो किसी केस पर काम नहीं कर रही. ऐसे में अरमान उसे एक केस की डिटेल्स देगा और ऑफिस चला जाएगा.

अरमान से अपने हर अपमान का बदला लेंगी दादी-सा

ऑफिस जाकर देखेगी कि प्यून उसकी नेमप्लेट हटाकर रोहित की नेमप्लेट लगा रहा है. अरमान ये सब देख इमोशनल हो जाएगा, लेकिन वह किसी से कुछ कहेगा नहीं. इतना ही नहीं, दादी सा, अरमान के सामने ही उसका केबिन रोहित को दे देंगी. इसके बाद वह अरमान के सारे केस भी रोहित को सौंप देंगी. वहीं, अरमान के पास चुपचाप ये सब होता देखने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- 'एनिमल' पर फिर विकास दिव्यकीर्ति ने जताया दुख, रणबीर कपूर के माता-पिता को लेकर कह दी ये बात  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़