नई दिल्ली: सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को देशभर के दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. जहां एक ओर इसे कुछ राज्यों में बैन किया गया है, तो कई जगहों पर फिल्म मुफ्त और टैक्स फ्री करके भी दिखाई जा रही है. तमाम विवादों के बीच भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार कर रही है. अब फिल्म 100 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच गई है.
The Kerala Story ने की इतनी कमाई
अब फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने 'द केरल स्टोरी' के 8वें दिन के कारोबार की भी जानकारी दे दी है. उन्होंने बताया कि अपने दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने फिर शानदार कलेक्शन किया है. 8वें दिन फिल्म 12.23 करोड़ रुपये कमाए.
#TheKeralaStory commences Weekend 2 with A BANG… Hits DOUBLE DIGITS on [second] Fri… Will cross ₹ cr mark TODAY [second Sat]… Will emerge SECOND HIGHEST GROSSING #Hindi film [of 2023] in Week 2 itself… [Week 2] Fri 12.23 cr. Total: ₹ 93.37 cr. #India biz. #Boxoffice… pic.twitter.com/lta7dfnFOE
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 13, 2023
इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 93.37 करोड़ रुपये पहुंच गई है. जितनी शानदार फिल्म की रफ्तार चल रही है, उसे देखकर तो यही कह सकते हैं कि दूसरे शनिवार के कारोबार में ही फिल्म आसानी से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर देगी.
फिल्म ने हर दिन किया इतना कारोबार
5 मई को रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' के अब तक के कारोबार की बात करें तो पहले शुक्रवार- 8.03 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार- 11.22 करोड़, रविवार- 16.40 करोड़, सोमवार- 10.07 करोड़, मंगलवार-11.14 करोड़, बुधवार- 12 करोड़, गुरुवार- 12.50 करोड़, शुक्रवार- 12.23 करोड़ रुपये कमाई की. उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई और बढ़ सकती है.
फिल्म में उठाया गया गंभीर मुद्दा
गौरतलब है कि 'द केरल स्टोरी' में महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें ISIS जैसे आतंकी संगठन में शामिल कराए जाने की कहानी दिखाई गई है. इसी कारण देशभर में फिल्म पर काफी विवाद भी बना हुआ है. इसी कारण फिल्म कई राजनीतिक पार्टीयों के निशाने पर भी आ गई है.
2 राज्यों में बैन पर उठे सवाल
'द केरल स्टोरी' का पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में विरोध करते हुए इसे बैन कर दिया गया है. इस पर बीते शुक्रवार को अब फिल्म के निर्माताओं ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करते हुए सवाल किया है कि अगर देशभर के बाकी राज्यों में फिल्म आराम से रिलीज की गई है, तो इसे इन 2 राज्यों में ही क्यों रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है?
ये भी पढ़ें- The Kerala Story Collection Day 7: सिर्फ एक हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंची फिल्म