नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. हर साल दर्शक इस शो का उत्सुकता से इंतजार करते हैं. वहीं अब शो के 16 वें सीजन की इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है, क्योंकि आज यानी 1 अक्टूबर 2022 से ‘बिग बॉस’ का सीजन 16 (Bigg Boss 16) का आगाज होने वाला है. शो में कई जाने माने चेहरे नजर आएँगे. वहीं सुंबुल भी शो में नजर आने वाली हैं.
सुंबुल की धमाकेदार एंट्री
शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है. प्रोमो में सुंबुल ‘बिग बॉस 16’ में धमाकेदार एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं. शेयर किए गए वीडियो में सुंबुल को सारा अली खान के गाने ‘चका चक’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान प्रोमो में उनके फेस को हल्का सा ब्लर रखा गया है, लेकिन उनकी झलक देख फैंस ने उन्हें पहचान लिया है.
प्रीमियर पर होगा खुलासा
सभी कंटेस्टेंट्स का खुलासा शो के प्रीमियर में ही होगा, लेकिन मेकर्स हिंट रिलीज करके फैंस की एक्साइटमेंट लगाता बड़ा रहे हैं. वहीं फैंस भी कौन-कौन से खिलाड़ी शो में नजर आ सकते इसके कयास लगा रहे हैं.
इस बीच कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें एक कंटेस्टेंट जबरदस्त एंट्री दिखाई जा रही हैं. कमेंट बॉक्स में फैंस मान रहे हैं कि, ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि उनकी चहेती ‘इमली’ यानी सुंबुल तौकीर हैं.
2011 में किया था टीवी पर डेब्यू
सुंबुल तौकीर को टीवी सीरियल ‘इमली’ से पॉपुलैरिटी हासिल हुई है, लेकिन उन्होंने टीवी पर साल 2011 में डेब्यू किया था. वह पहली बार फेमस शो ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में नजर आईं थी. यही नहीं, वह आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में भी दिखाई दी थीं. एक्ट्रेस अभी सिर्फ 19 साल की हैं, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए सबके दिलों पर राज कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा से न लेगा कोई भी पंगा, दंबग अंदाज में हड़काती दिखाई दीं एक्ट्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.