नई दिल्ली:Samantha Ruth Prabhu: साउथ की स्टार सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. सामंथा इन दिनों मायोसाइटिस नाम की बीमारी से रिकवर होने की कोशिश कर रही है. इस बीच सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसी फोटोडाल दी, जिसे देखकर लोग भड़क गए थे. इसके बाद उन्होंने तुरंत डिलीट भी कर दिया था.
समांथा ने शेयर की बाथरूम फोटोज
Women being strong trying to heal her body out of illness and promoting such health awareness. No evidence of her insta id name in so called cheap pic many sharing. FAKE one stop it . I stand with @Samanthaprabhu2 #Samantha #SamanthaRuthPrabhu pic.twitter.com/PW2nd73SFz
— Shruthi Sundarajan (@shruthisundar01) May 5, 2024
सामंथा ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की थीं. फोटोज में वो बाथटब में सेमी-न्यूड बैठी हुई हैं. एक्ट्रेस की फोटोज देख यूजर्स काफी भड़क गए थे. सामंथा ने ये फोटो तुरंत डिलीट कर दी थी. जिसके बाद से कंट्रोवर्सी हो रही है. फोटो में सामंथा का लॉकेट भी दिख रहा है. कुछ लोग एक्ट्रेस का बचाव करते हुए फोटोज को फेक बता रहे हैं.
फैंस ने किया बवाल
सामंथा ने अपनी फोटो डिलीट कर दी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर ये फोटोज अभी भी वायरल हो रही हैं. एक फैन ने लिखा-महिलाएं सशक्त होकर अपने शरीर को बीमारी से मुक्त करने की कोशिश में लगी हैं और इस तरह की स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दे रही हैं. ये चीप तस्वीरें कई लोग शेयर कर रहे हैं, ये फेक है और इसे बंद करे. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- ये रियल फोटो है. मैंने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर देखा था, लेकिन कुछ ही सेकंड में उन्होंने डिलीट कर दिया.
पोस्ट कर लिखा था खास नोट
सामंथा ने एक और तस्वीर पर इन्फ्रारेड सौना के फायदे बताए हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मांसपेशियों में सर्कुलेशन बेहतर बनाता है, मेटाबॉल्जिम को बूस्ट करता है, बॉडी फैट घटाता है, एनर्जी को बढ़ाता है, बॉडी को डिटॉक्सिफाई करता है, स्किन को जवां बनाता है, फ्लैक्सिबिलटी को बेहतर बनाता है, जोड़ों के दर्द को भी कम करता है.
ये भी पढ़ें- 6 साल में टूटी पहली शादी, पिता की राह पर चलकर हनुमान बनकर घर-घर फेमस हुए Vindu Dara Singh
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप