नई दिल्ली: SS Rajamouli: फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड निर्देशक की बात जब भी होगी तो उसमें एसएस राजामौली का नाम जरूर शामिल होगा। एसएस राजामौली ने अपनी फिल्मोग्राफी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. राजामौली अपनी फिल्मों के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स एक डॉक्यूमेंट्री लेकर आया जिसमें राजामौली के सफर को दिखाया गया है. डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि अब हर तरफ उनके बयान चर्चा हो रही है.
"भगवान राम से ज्यादा रावण को पसंद करता हूं"
मीडिया के साथ बातचीत में राजामौली कहते हैं, “जब हम छोटे थे, तो हमने सीखा की कौरव बुरे हैं और पांडव अच्छे. रावण बुरे हैं. राम अच्छे हैं. पर जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं और उसके बारे में ज्यादा पढ़ते हैं, तो पता चलता है कि ये इतना आसान नहीं है. मैं भगवान राम से ज्यादा रावण को पसंद करता हूं. वो एक बेहतरीन कैरेक्टर है. वो बेहद जटिल भी है. मैं चाहता हूं कि मेरे विलेन बहुत ज्यादा ताकतवर हों. उन्हें हरा पाना बेहद मुश्किल काम होना चाहिए.”
बयान पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
एस एस राजामौली के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग निर्देशक के बयान को गलत तरह से सामने रखने को लेकर बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "एसएस राजामौली को रावण प्रेमी दिखाने के लिए नेटफ्लिक्स ने मॉडर्न मास्टर्स में काफ बचकानी एडिटिंग की है. जब वो रावण की बात कर रहे हैं तब उनका मतलब विलेन के किरदार से है, न कि रावण को व्यक्तिगत तौर पर पसंद करने से है."
राजामौली की आने वाली फिल्में
राजामौली इन दिनों अपनी नई फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं. राजामौली जल्द ही महेश बाबू के साथ एक्शन एडवेंचर फिल्म बनाने वाले हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये अफ्रीका के जगंलों पर आधारित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू और राजामौली की इस फिल्म को 1000 करोड़ रुपये के बजट में बनाने वाले हैं. हालांकि जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- KBC 16 में हुआ बड़ा बदलाव, करोड़पति बनने वालों की डबल होगी रकम, बस करना होगा ये काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.