नई दिल्ली: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' (Animal) की रिलीज को एक लंबा वक्त बीत गया है, लेकिन अब भी फिल्म किसी न किसी वजह से लगातर सुर्खियां बटोर रही हैं. इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे लीड रोल्स में नजर आए. फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. रश्मिका मंदाना को रणबीर की पत्नी के किरदार में देखा गया. फिल्म में दोनों के बीच वैसे तो कई रोमांटिक सीन्स देखने को मिले, लेकिन एक सीन में रश्मिका, रणबीर को थप्पड़ मारती नजर आईं. अब एक्ट्रेस सीन को लेकर एक किस्सा शेयर किया है.
ऐसे शूट हुआ थप्पड़ वाला सीन
हाल ही में रश्मिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि रणबीर को थप्पड़ मारने के बाद वह खुद भी रो पड़ी थीं. उन्होंने कहा, 'पूरा सीन एक शॉट में किया गया, क्योंकि इसमें बहुत कुछ चल रहा था. मुझे पहले इस बारे में कुछ नहीं बताया गया था. मुझे पता ही नहीं था कि मैं क्या करने जा रही हूं. संदीप ने मुझसे सिर्फ इतना कहा कि इस स्थिति में कोई भी व्यक्ति कैसा महसूस करेगा, वैसा ही आपको फील करना है. मुझे बस इतना ही याद है. इसके बाद मुझे एक्शन और कट के बीच कुछ भी याद नहीं है. मैं बिल्कुल ब्लैंक हो गई थी.'
सच में रो पड़ी थीं रश्मिका
रश्मिका ने आगे कहा कि सीन शूट होने के बाद भी वह उसी वक्त में अटकी रहीं और शॉट पूरा होने के बाद भी रोती रहीं. इसके बाद वह रणबीर के पास गईं और पूछा कि क्या वह ठीक हैं. रश्मिका ने बताया, 'इस शॉट के बाद मैं सच में रो रही थी. मैंने उन्हें थप्पड़ मारा है, मैं चिल्ला रही हूं, हंगामा मचा हुआ है, फिर मैं रणबीर के पास जाती हूं और उनसे पूछती हूं कि क्या यह ठीक था? क्या तुम ठीक हो?'
खुद भी हैरान थीं रश्मिका
रश्मिका ने कहा, 'यह सीन एक टेक में शूट कर लिया गया. हमने यह क्रम आधे दिन में ही खत्म कर लिया था. मुझे यह बहुत अच्छा लगा और उस पल में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि एक कलाकार होने का उच्चतम स्तर यही है. लोग हर बार इस तरह का सीक्वेंस नहीं लिखते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यह फिल्म और यह सीक्वेंस शूट किया. मैं खुद से ही हैरान थी.'
ब्लॉकबस्टर रही 'एनिमल'
गौरतलब है कि संदीप वांगा रेड्डी की 'एनिमल' में रणबीर कपूर का पहली बार खूंखार अंदाज दर्शकों के सामने आया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. वहीं, फिल्म में दिखाई गई हिंसा के कारण यह काफी विवादों में भी रही. बता दें कि फिल्म को 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
ये भी पढ़ें- जब पहली बार पर्दे पर उतारी गई रामायण, एक ही एक्टर ने निभाया राम और माता का किरदार, जानिए दिलचस्प किस्से