Raju Srivastava Health Update Live: लोगों की दुआओं ने दिखाया असर, राजू श्रीवास्तव को आया होश

Raju Srivastava Health Update Live:  राजू श्रीवास्तव के फैंस और फैमिली के लिए राहत की खबर है. वो काफी दिनों से ICU में भर्ती थे ऐसे में उनकी हालत में सुधार की खबर आई है जिससे एक बार फिर उम्मीद जगी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2022, 02:22 PM IST
  • 15 दिनों के बाद राजू श्रीवास्तव को आया होश
  • काफी दिनों से हालत थी क्रिटिकल
Raju Srivastava Health Update Live: लोगों की दुआओं ने दिखाया असर, राजू श्रीवास्तव को आया होश

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की हालत में बड़ा सुधार देखा गया है. वह बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 दिनों के बाद राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है. ये उनके फैंस और फैमिली के लिए राहत की खबर है. डॉक्टर्स की मेहनत और लगातार मॉनीटरिंग के बाद राजू श्रीवास्तव ने अच्छा रिस्पांस दिया है.

सेक्रेटरी ने दी खुशखबरी

राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी ने खबर साझा करते हुए बताया कि राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन बाद होश आया है. एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है. इस खबर के आने के बाद उनके ठीक होने की उम्मीद बढ़ी है.

लंबा संघर्ष

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एक्सरसाइज करने के बाद से दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद जल्द से जल्द उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया. तब से उनकी हालत में लगातार उतार चढ़ाव आया. ब्रेन का ज्यादातर हिस्सा भी डैमेज होने की खबरें सामने आईं और उन्हें वेंटिलेटर में भर्ती किया गया.

सेलिब्रिटीज को ठीक होने का था इंतजार

शेखर सुमन से लेकर अमिताभ बच्चन तक लगातार उनकी हेल्थ का अपडेट ले रहे थे. वो हमेशा फैंस को उनकी सेहत का अपडेट देते रहते थे. प्रधानमंत्री मोदी ने भी डॉक्टर्स से उनका खास ध्यान रखने की अपील की थी. डॉक्टर्स की टीम ने लगातार उन पर नजर बनाई रखी जिसकी बदौलत फिर से एक बार राजू श्रीवास्तव के परिवार और फैंस के चेहरे पर हंसी लौट आई है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की 'सनम बेवफा' के डायरेक्टर की हालत खराब, अस्पताल में भर्ती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़