Paris Olympic 2024: पदक से चूके लक्ष्य सेन का रणवीर सिंह ने बढ़ाया हौसला, बोले- 'एक और दिन लड़ो'

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष एकल बैडमिंटन में कांस्य पदक मैच में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब रणवीर सिंह ने लक्ष्य का हौसला बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.  

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Aug 7, 2024, 12:10 AM IST
    • रणवीर ने किया लक्ष्य के लिए पोस्ट
    • ये लिखकर बढ़ाया लक्ष्य का हौसला
Paris Olympic 2024: पदक से चूके लक्ष्य सेन का रणवीर सिंह ने बढ़ाया हौसला, बोले- 'एक और दिन लड़ो'

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को एकल बैडमिंटन कांस्य पदक मैच में कड़ी टक्कर के बाद हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य पोडियम फिनिश में चूक गए. इस हार के बाद भी लक्ष्य ओलंपिक में इस कॉन्पिटिशियन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बन चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया है. इसके लिए उन्होंने देशभर से खूब शाबाशी मिल रही है.

रणवीर सिंह ने बढ़ाया लक्ष्य का हौसला

वहीं, अब बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह ने भी लक्ष्य का समर्थन करते हुए उनकी हिम्मत के लिए प्रशंसा की है. रणवीर सिंह अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक शेयर करते रहते हैं. इसी बीच अब उन्होंने लक्ष्य सेन के लिए भी एक पोस्ट लिखा है.

रणवीर ने लिखा ये पोस्ट

एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'क्या खिलाड़ी है. क्या धीरज, क्या चपलता, क्या शॉट्स की रेंज, क्या फोकस, क्या धैर्य, क्या होशियारी. शानदार बैडमिंटन का प्रदर्शन. यह बताना मुश्किल है कि वे ओलंपिक में कितने शानदार रहे.

बहुत कम अंतर से खेल हार गए, लेकिन वो सिर्फ 22 साल के हैं और अभी शुरुआत कर रहे हैं. एक और दिन लड़ो. तुम पर गर्व है, स्टारबॉय सेनलक्ष्य.' अब एक्टर का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इन फिल्मों में दिखेंगे रणवीर सिंह

दूसरी ओर रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही रणवीर की अनटाइटल्ड फिल्म का ऐलान हुआ है. उनकी इस फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखेंगे. इसके अलावा रणवर को 'डॉन 3' में भी देखा जाने वाला है.

ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: रूही फाड़ेगी तलाक के पेपर्स, अभीरा के साथ होगा कॉम्पिटिशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़