नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सिनेमा तक अपनी दमदार एक्टिंग से लोहा मनवाने वाले ओम पुरी भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी फिल्में आज भी हमारी यादो में हैं. 6 जनवरी 2017 को हार्ट अटैक की वजह से ओम पुरी का निधन हो गया था. एक्टर ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी. ओम पुरी ने अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी. चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें
मौत की थी भविष्यवाणी
ओम पुरी ने इंटरव्यू में अपनी मौत के बारे में बात की थी और बोला था कि उनकी मौत अचानक ही होगी. साल 2015 में इंटरव्यू में कहा था- मृत्यु का तो आपको पता भी नहीं चलेगा. सोए-सोए चल देंगे आपको पता चलेगा कि ओम पुरी कल सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर निधन हो गया यह बोलकर वह हंस दिए. उनके साथ कुछ ऐसा हुआ. ओम पुरी उनके घर पर मिला था, उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था.
गरीबी में बीता बचपन
ओम पुरी का बचपन बेहद गरीबी में बीता था. खबरों की माने तो ओम पुरी जब 6 साल के थे तब उनके पिता को सीमेंट चोरी करने के आरोप में जेल में डाल दिया था. इस वजह से ओम पुरी का परिवार बिखर गया और उन्हें घर चलाने के लिए छोटी सी उम्र में एक चाय वाले बर्तन साफ करने का काम किया.
हुआ था बवाल
साल 2009 में ओमपुरी की बायोग्राफी की वजह से एक्टर के घऱ पर काफी खूब बवाल हुआ था. साल 2013 में ओमपुरी और नंदिता का तलाक हो गया था. ओम पुरी नंदिता से नाराज हो गए थे क्योंकि उन्होंने बिना उनकी मर्जी के किताब में उनकी जिंदगी की आपत्तिजनक बाते क्यों लिख दी.
इसे भी पढ़े: काजोल ने क्यों आज तक नहीं देखी बहन तनीषा मुखर्जी की ये फिल्म? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.