Anaya Soni Kidney Failure: बीमारी के बारे में बताया, तो काम मिलना हुआ बंद, एक्ट्रेस की बढ़ीं परेशानियां

Anaya Soni Medical Condition: 'मेरे साईं' फेम अनाया सोनी अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं. एकतरफ जानलेवा बीमारी और दूसरी और हाथ से निकलते प्रोजेक्ट्स की वजह से उन्हें दोहरी मार पड़ी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 15, 2022, 12:00 PM IST
  • अनाया सोनी ने मांगी मदद
  • पैसों की है सख्त जरूरत
Anaya Soni Kidney Failure: बीमारी के बारे में बताया, तो काम मिलना हुआ बंद, एक्ट्रेस की बढ़ीं परेशानियां

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस Anaya Soni की जिंदगी में दुखों का सैलाब आ गया है. अनाया सोनी दो सालों से डायलिसिस पर चल रही हैं. 'मेरे साईं' में नजर आने वाली इस एक्ट्रेस ने जैसे ही अपने किडनी फेल्योर के बारे में जानकारी दी हर कोई दंग रह गया. ऐसे में उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स छीन लिए गए.

एक्ट्रेस ने बताया दर्द

अनाया ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने 'मेरे साईं' की शूटिंग की थी. रेगुलर डायलिसिस की वजह से काम मिलने में दिक्कतें हो रही हैं. जिस दिन डायलिसिस होता है उस दिन सेट पर भी नहीं जा पाती हैं. उनके हाथों से कई प्रोजेक्ट्स फिसल रहे हैं. ऐसे में डायलिसिस का खर्चा और काम की कमी की वजह से परेशानियां दोगुनी हो गई हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

डायलिसिस का दर्द

कहती हैं कि महीने में 12 दिन तो डायलिसिस में ही चले जाते हैं. ये सारी प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक किडनी नहीं मिल जाती. एक सेशन का खर्चा एक्ट्रेस ने 1500 रुपए बताया और साथ ही दवाइयों के खर्चे को लेकर भी परेशानी बताई. कहती हैं कि मेडिकल खर्चों के अलावा घर का रेंट और भी कई तरह के खर्चे हैं.

नहीं मिल रहा काम

अनाया ने बताया कि मेडिकल खर्चों की वजह से इनकम में गिरावट आई है. पहले मैं मलाड में रहा करती थी. रेंट के पैसे बचाने के लिए मैंने हाल ही में अपना कमरा बदला. अस्पताल के पास घर लिया ताकि ट्रैवलिंग ना करनी पड़े. मेरा स्ट्रगल तबसे शुरु हुआ जबसे मैंने सोशल मीडिया पर दोनों किडनियां फेल होने की खबर शेयर की है. लोगों को डर है कि मुझे सेट पर कुछ ना हो जाए.

ये भी पढ़ें: Video: 'बिग बॉस 16' में अब्दू रोजिक हुए शर्टलेस, पीठ पर लिपस्टिक से लिखवाया आई लव...

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़