ऋतिक रोशन को सताई दादा रोशन लाल नागरथ की याद, भावुक नोट में लिखी ये बात

ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने दिवंगत दादा रोशन लाल नागरथ को याद करते हुए एक भावुक नोट लिखा है. उन्होंने दादाजी के म्यूजिक के साथ ही उनकी एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 14, 2023, 03:17 PM IST
  • ऋतिक रोशन ने लिखा भावुक नोट
  • 40 साल में हो गई थी रोशन की मौत
ऋतिक रोशन को सताई दादा रोशन लाल नागरथ की याद, भावुक नोट में लिखी ये बात

नई दिल्ली: बॉलीवुड के ग्रीन गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हर दिन किसी न किसी कारण चर्चा में रहते हैं. फिल्मों के साथ-साथ वह सोशल मीडिया के जरिए भी वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहते हैं. अब उन्होंने शुक्रवारक को अपने दादा रोशल लाल नागरथ को यादकर एक भावुक पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने अपने पियारे दादू की एक पुरानी भी शेयर की है.

Hrithik Roshan ने लिखा इमोशनल नोट

दरअसल, शुक्रवार को रोशन लाल नागरथ की 106वीं जयंती है. इस मौके पर ऋति ने उनके लिए इमोशनल नोट लिखा. ऋतिक ने इस नोट में खुलासा किया कि यह उनके दादा का पहला नाम है, जिसे वे उपनाम के रूप में उपयोग करते हैं. रोशन लाल नागरथ एक एसराज वादक और संगीत निर्देशक थे.

ऋतिक ने सुनाया दादाजी का गाना

ऋतिक ने अपने दादाजी द्वारा रचित उनके पसंदीदा गानों में से एक को बजाकर अपने दादू की अमर विरासत का भी जश्न मनाया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

रोशन की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए ऋतिक ने बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में 'ओ रे ताल मिले नदी के जल में' गाने का इस्तेमाल किया है. यह गाना 1968 में आई फिल्म 'अनोखी रात' का है.

ऋतिक को नहीं मिला दादा का प्यार

फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज मेरे दादू रोशन की 106वीं जयंती है, जिनका नाम मुझे विरासत में मिला है. हालांकि, मुझे उनसे मिलने, उनसे सीखने या शारीरिक रूप से उनके प्यार का अनुभव करने का सम्मान कभी नहीं मिला, लेकिन मुझे एक अमूल्य खजाना मिला है- उनका काम और उनका संगीत.'

सिर्फ 40 की उम्र में हो गया था रोशन लाल का निधन

ऋतिक ने आगे कहा, 'उनके पास अपनी कला के माध्यम से समय को पार करने का एक तरीका है. उनके गाने रोशन परिवार की यात्रा की नींव हैं और मुझे उनकी इस असाधारण वंशावली का हिस्सा होने पर बेहद गर्व है. मैं अपने पसंदीदा गीतों में से एक के माध्यम से अपने दादू की अमर विरासत का जश्न मना रहा हूं. मैं इस गाने का और भी अधिक जश्न मनाता हूं क्योंकि मेरे दादाजी को कभी इस सफलता का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला. इस शानदार ट्रैक को रिकॉर्ड करने के तुरंत बाद उनका निधन हो गया. वह 40 वर्ष के थे.'

राकेश रोशन किया कमेंट

ऋतिक के पिता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने पोस्ट पर कमेंट किया और कहा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा.' एक्टर अनिल कपूर ने पोस्ट के कमेंट कर रेड हार्ट वाला इमोजी भेजा. अब ऋतिक के इस पोस्ट पर आम लोगों के अलावा लगातार कई हस्तियों के कमेंट्स आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या अब सलमान-ऋतिक जैसा एक्शन करेंगी आलिया भट्ट? इस मेगा प्रोजेक्ट में हुई एंट्री!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़