नई दिल्ली: भारत में कोरियन ड्रामा का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. कॉमेडी से लेकर रोमांटिक ड्रामा ने लोगों के दिनों पर जादू चला रखा है. साल 2024 में कई कोरियन ड्रामा रिलीज हुई हैं लेकिन Doctor Slump और Marry My Husband की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है. एक सीरीज टाइम ट्रेवल पर हैं वहीं दूसरी सीरीज रोम-कॉम है. आइए जानते हैं इस वीकेंड आपको ये दोनों वेब सीरीज क्यों देखनी चाहिए.
Marry My Husband
मेरी माई हस्बैंड 1 जनवरी 2024 को रिलीज हुआ था. यह शो बेहद शानदार है. अगर आपने अब तक इस शो को नहीं देखा है तो आप इस वीकेंड इस शो को जरूर देखें. मेरी माई हस्बैंड सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. यह ड्रामा हिंदी डब्ड नहीं है लेकिन अमेजॉन पर आप हिंदी सबटाइटल के साथ इस ड्रामा को देख सकते हैं.
क्या है कहानी
Marry My Husband शो टाइम ट्रेवल पर आधारित है. शो की कहानी काफी अलग है. कहानी की शुरूआत एक ऐसी लड़की से होती है जिसे कैंसर होता है. अपने जीवन के इस मुश्किल समय में उसे पता चलता है कि उसी बेस्टफ्रेंड और पति का अफेयर चल रहा है. दोनों बस उसकी मौत का इंतजार कर रहे हैं. वहीं जब उसे सच पता चलता है वह दोनों से लड़ती है इस दौरान उसकी मौत हो जाती है.
लड़की मौत से कहानी का अंत नहीं बल्कि शुरुआत होती है. जब लड़की आंख खुलती है तो वह साल 2013 में पहुंच जाती है. यहां से वह अपने फ्यूचर को बदलने की कोशिश करती है. इस दौरान उसकी मदद करने के लिए उसकी लाइफ में यो जी-ह्यूंग आता है. शो के हर एपिसोड को देखने के बाद लगता है कि आने वाले एपिसोड में क्या होगा. आपको इस शो की कहानी जरूर पसंद आएगी.
Marry My Husband की IMDb रेटिंग
मेरी माई हस्बैंड की कहानी बेहद शानदार है. शो की IMDb रेटिंग 8.3/10 है.
Doctor Slump
डॉक्टर स्लंब 27 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. सीरिज के 4 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. पार्क ह्युंग-सिक Park Hyung Sik और पार्क शिन-हाय Park Shin Hye का मेडिकल कोरियन ड्रामा आपके वीकेंड को मजेदार बना देगा. सीरिज में दोनों की केमिस्ट्री और कॉमेडी आपको जरूर पसंद आएगी. इस सीरिज को आप परिवार के साथ भी देख सकते हैं. बता दें कि इस सीरिज को ग्लोबल लेवल पर पसंद किया जा रहा है.
Doctor Slump की क्या कहानी
Doctor Slump सीरीज दो स्टूडेंट की कहानी है दो स्कूल में एक टॉप आने के लिए एक दूसरे से लड़ते थे. डॉक्टर बनने के बाद दोनों की फिर से मुलाकात होती है लेकिन दोनों की मुलाकात उस समय में होती है जब दोनों अपनी लाइफ के खराब फेज से गुजर रहे होते हैं. इस दौरान दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं.
Doctor Slump की IMDb रेटिंग
Doctor Slump के 4 एपिसोड की IMDb रेटिंग 7.9/10 है.
ये भी पढ़ें- जब मणिरत्नम ने सेट पर प्रीति जिंटा से मुंह धोने के लिए कहा, एक्ट्रेस ने सुनाया डेब्यू फिल्म का दिलचस्प किस्सा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.