नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी जल्द ही राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. ऐसे में काफी जोरो-शोरों से तैयारियां भी चल रही हैं. अपनी रेगुलर जॉब से रिटायर होने के बाद वो देश को बतौर नेता सेवाएं देना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ने की ठानी है.
यूपी पुलिस में थे
दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी यूपी पुलिस में सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने कुछ समय पहले सेवाओं से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है. बता दें कि जगदीश पाटनी बरेली शहर में होने वाले मेयर के चुनाव में उतरने वाले हैं. ऐसे में उनके चुनाव में उतरने की न्यूज से हलचल मच गई है.
सतर्कता विभाग में सर्कल ऑफिसर
जगदीश पाटनी बरेली के सतर्कता विभाग में कई सालों तक सर्कल ऑफिसर के रूप में तैनात रहे हैं. कई सालों तक वहां पर जरूरी बदलाव करने के बाद वो अब बतौर मेयर भी सेवाएं देना चाहते हैं. वो अपने जिंदगी के इस नए पड़ाव के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
शहर भर में चर्चा
जगदीश पाटनी जोरो-शोरों से अपनी प्रमोशन कर रहे हैं. जगदीश पटानी के होर्डिंग शहर के अलग-अलग जगहों पर लगे हुए हैं. पत्रकारों से बात करते हुए जगदीश पाटनी ने बताया कि उन्हें कुछ पार्टियों ने टिकट की पेशकश भी की है, लेकिन वह फैसला लेने से पहले अपने दूसरे विकल्पों की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रामानंद सागर के बेटे ने Adipurush का किया बचाव, फिल्म मेकर्स को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.