नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी सिंगिंग के अलावा एक्टिंग के दम पर दुनियाभर में एक खास पहचान हासिल की है. उनका देसी अंदाज उन्हें हमेशा लोगों के दिलों के नजदीक रखता है. हालांकि, इस बार दिलजीत की वजह से एक विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, कुछ समय दिलजीत अपने इंटरनेशनल म्यूजक टूर दिल-लुमिनाती को लेकर चर्चा में हैं. इस दौरान उनके कॉन्सर्ट में भारी-भरकम भीड़ देखने को मिलती रहती है. अब इस टूर को लेकर दिलजीत विवादों में आ गए हैं.
दिलजीत दोसांझ पर लगे गंभीर आरोप
एक कोरियोग्राफर ने दिलजीत पर पैसे न देने का आरोप लगाया है. रजत रॉकी नाम के इस कोरियोग्राफर का कहना है कि इस टूर के दौरान जो देसी डांसर्स शामिल किए गए थे, उन्हें दिलजीत ने अब तक पैसे नहीं दिए हैं.
रजत ने सोशल मीडिया पर यह दावा करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है. बता दें कि रजत रॉकी, आरआरी डांस कंपनी के कोरियोग्राफर हैं और लॉस एंजिल्स में रहते हैं.
रॉकी ने लिखी ये बात
रॉकी ने इस पोस्ट में लिखा, 'हमारे देसी डांस आर्टिस्ट पूरे उत्तरी अमेरिका में टूर करते हैं, लेकिन मुझे निराशा होती है कि हमारी इंडस्ट्री में देसी डांसर्स की कोई कदर ही नहीं होती है. दिलजीत दोसांझ के टूर के समय देसी डांसर्स को पैसे ही नहीं दिए गए. ऐसी उम्मीद की जाती है कि देसी कलाकार मुफ्त में काम करते हैं. यह देखना वाकई बहुत निराशाजनक है.' दिलजीत के फैंस इस पोस्ट पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं और हैरान रह गए हैं.
इस फिल्म में दिखेंगे दिलजीत
दूसरी ओर दिलजीत के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले ही दिनों उन्होंने 'चमकीला' फिल्म से दर्शकों का खूब दिल जीता. फिलहाल वह पंजाबी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा वह निर्माता के तौर पर भी इसके साथ जुड़े. बताया जा रहा है कि अब दिलजीत जल्द ही 'नो एंट्री 2' में दिखाई देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Anupamaa 19 July Spoiler: आधी रात को अनुज की तलाश में निकलेगी अनुपमा, वनराज करेगा बा को बेइज्जत