नई दिल्ली: बॉलीवुड से इन दिनों साइबर फ्रॉड की खबरें खूब सामने आ रही हैं. एक ओर जहां बीते दिनों अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और कई क्रिकेटर्स इसका शिकार बने थे. तो वहीं अब इस केस का ताजा नाम एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नगमा है. दरअसल नगमा का कहना है कि उनके फोन पर एक मैसेज आया था, जिसके लिंक पर क्लिक करते ही उनको एक लाख रुपये की चपत लग गई.
एक्ट्रेस ने किया धोखाधड़ी का खुलासा
धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए नगमा ने बताया कि उनके फोन पर बैंक के नंबर जैसा ही एक नंबर से मैसेज आया था, जिसके लिंक पर क्लिक करते ही तुरंत बाद एक शख्स का उनके पास फोन आया. इस दौरान शख्स ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि वो KYC के लिए उनकी मदद करेगा. एक्ट्रेस ने बताया की फ्रॉड करने वाला पहले ही उनके फोन का रिमोट एक्सेस ले चुका था.
ठग ने लगाया इतने का चूना
नगमा का कहना है कि उन्होंने ठग को अपने बैंक से रिलेटेड कोई भी डिटेल शेयर नहीं की थी. वहीं धोखाधड़ी करने वाले शख्स ने उनके बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद उनका बेनिफिशियरी अकाउंट बनाया और एक लाख रुपये बैंक में ट्रांसफर कर दिए. इस बीच उन्हें कई बार OTP भी रिसीव हुए. बता दें कि इस पूरे मामले में एक्ट्रेस ने लगभग 99,998 रुपये गंवाए.
फ्रॉड को लेकर पुलिस ने दी चेतावनी
बीते कुछ दिनों से कई सारे लोग इस तरह के साइबर फ्रॉड का शिकार बन रहे हैं. वहीं इनमें से लगभग सभी लोग एक ही निजी बैंक के कस्टमर बताए जा रहे हैं. ऐसे मामले को लेकर पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है.
ये भी पढ़ें- जब मलाइका अरोड़ा ने खोले अपने बेडरूम सीक्रेट्स, बोलीं- 'हर रात मुझे बहुत....'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.