Tripura Election 2023: बीजेपी ने चौंकाया, केंद्रीय मंत्री को दे दिया विधायकी का टिकट

Tripura Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा को टाउन बोडोर्वाली सीट से ही उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को भी धनपुर विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 28, 2023, 02:39 PM IST
  • संबित पात्रा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
  • 12 सीटों के उम्मीदवारों का जल्द होगा ऐलान
Tripura Election 2023: बीजेपी ने चौंकाया, केंद्रीय मंत्री को दे दिया विधायकी का टिकट

नई दिल्लीः Tripura Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा को टाउन बोडोर्वाली सीट से ही उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को भी धनपुर विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है. 

सीपीएम के वर्तमान विधायक को भी दिया टिकट
48 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने एक मुस्लिम और 11 महिला उम्मीदवार को भी चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में भाजपा में शामिल होने वाले सीपीएम के वर्तमान विधायक मोबोशर अली को भी चुनावी मैदान में उतारा है.

संबित पात्रा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में शनिवार को त्रिपुरा के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं नॉर्थ ईस्ट प्रदेश संयोजक संबित पात्रा ने त्रिपुरा में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करते हुए त्रिपुरा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष लगाव का जिक्र किया और साथ ही राज्य के विकास के लिए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की फेहरिस्त भी गिनाई.

12 सीटों के उम्मीदवारों का जल्द होगा ऐलानः पात्रा
एक सवाल के जवाब में पात्रा ने कहा कि राज्य की बची हुई 12 सीटों पर भी पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. उम्मीदवारों की सूची जारी करते समय भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी मौजूद रहे.

कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की
वहीं, कांग्रेस ने त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की. सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट से चुनाव लड़ेंगे. मोहनपुर से प्रशांत सेन चौधरी, बरजाला (अ.जा.) से सिस्टा मोहन दास, नगर बोरडोवली से आशीष कुमार साहा, बनमलीपुर से गोपाल राय, मजलिसपुर से केशव सरकार, बधारघाट (अ.जा.) से राजकुमार सरकार, सूर्यमानीपुर से सुशांत चक्रवर्ती चुनावी मैदान में उतारे गए हैं.

इसी तरह पार्टी ने चारिलम (अजजा) से अशोक देबबर्मा, तेलियामुरा से अशोक कुमार वैद्य, राधा किशोर पर से टाइटन पाल, मातरबारी से परणजीत रॉय, कमलापुर से रूबी गोप, कर्मचार (एसटी) से दीबा चंद्र हरंगखाल, पबियाछारा (अ.जा.) से सत्याबन दास, कैलाशहर से बिराजित सिन्हा और धर्मनगर से चरण भट्टाचार्जी को उम्मदवार बनाया है.

चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोटिंग होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. कागजात और संबंधित दस्तावेजों की जांच अगले दिन की जाएगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 फरवरी है और मतगणना 2 मार्च को होगी.

(इनपुटः आईएएनएस)

यह भी पढ़िएः नीतीश ने बीजेपी का साथ क्यों छोड़ा था, क्या तेजस्वी हैं सिर्फ मोहरा; पीके ने बताई 'अंदर की बात'

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़