नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कागोडु थिम्मप्पा की बेटी और केपीसीसी महासचिव राजनंदिनी बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है.
राजनंदिनी शिवमोग्गा जिले के सागर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट चाहती थीं और उन्होंने इसके लिए आवेदन किया था. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने गोपालकृष्ण बेलूर को टिकट दे दिया, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस से दूरी बना ली.
बीजेपी ने शामिल होते ही राजनंदिनी ने कांग्रेस को कोसा
भाजपा में शामिल होने के बाद, राजनंदिनी ने कहा कि वह एक पदाधिकारी थीं और उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस पार्टी उनके वर्षों के प्रयासों को पहचानेगी. उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी ने पिछड़े वर्ग की शिक्षित महिला का टिकट काट दिया. किसी ने मुझे पहचाना और मेरा हार्दिक स्वागत किया. मैं एक कार्यकर्ता हूं. मैं कहीं भी काम करूंगी.
ನಿಕಟಪೂರ್ವ ಮುಖ್ಯಮಂತ್ರಿಗಳಾದ ಶ್ರೀ @BSYBJP ಮತ್ತು ರಾಜ್ಯಾಧ್ಯಕ್ಷರಾದ ಶ್ರೀ @nalinkateel ಅವರ ಸಮ್ಮುಖದಲ್ಲಿ ಇಂದು ರಾಜ್ಯ ಬಿಜೆಪಿ ಕಾರ್ಯಾಲಯದಲ್ಲಿ ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ನ ಹಿರಿಯ ನಾಯಕರಾದ ಶ್ರೀ ಕಾಗೋಡು ತಿಮ್ಮಪ್ಪ ಅವರ ಮಗಳಾದ ಡಾ. ರಾಜನಂದಿನಿ, ಟೆನ್ನಿಸ್ ಆಟಗಾರ್ತಿಯಾದ ಶ್ರೀಮತಿ ತೀರ್ಥ ಇಸ್ಕಾ, ಪ್ರಮುಖರಾದ ಶ್ರೀ ರತ್ನಾಕರ ಹೊನಗೋಡು,
1/2 pic.twitter.com/ZZqwJXyBgp— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 12, 2023
उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता 1978-79 से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उम्र के कारण उन्होंने नाम वापस ले लिया और मेरे लिए टिकट मांगा. उनकी इच्छाओं का कभी सम्मान नहीं किया गया. अब, मैंने अपना निर्णय लिया है.
बेटी के बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले थिम्मप्पा?
भाजपा में शामिल होने से पहले, राजनंदिनी ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भाजपा केंद्रीय संसदीय समिति के सदस्य बी.एस. येदियुरप्पा से मुलाकात की और बातचीत की. अपनी बेटी के बीजेपी में शामिल होने पर थिम्मप्पा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी ऐसा कुछ करेगी.
उन्होंने कहा, मुझे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ काम करने की खुशी है. मेरी बेटी के फैसले से मुझे दुख हुआ है. उन्होंने कहा, मेरी बेटी के इस कदम के पीछे भाजपा विधायक हरतालु हलप्पा का हाथ है. मैं उनसे बात करूंगा.
(इनपुट- आईएएनएस)
इसे भी पढ़ें- Karnataka Chunav: कर्नाटक में क्या बढ़ेगी बीजेपी की मुसीबतें? टिकट न मिलने पर एक और नेता का राजनीति से संन्यास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.