नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के रावण वाले बयान पर बीजेपी हमलावर है. पीएम मोदी ने कांग्रेस की गाली वाली राजनीति पर हमला किया. उन्होंने कहा कांग्रेस में गाली की प्रतियोगिता चल रही है.. वहीं गृह मंत्री ने कहा गालियों की शुरुआत सोनिया गांधी ने की थी और गुजरात की जनता इसका करारा जवाब देगी.
एक परिवार में है कांग्रेस नेताओं की आस्था
पीएम मोदी दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कलोल की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में उन्हें गाली देने का कंपीटिशन चल रहा है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता गाली देना अधिकार समझते हैं और उनकी आस्था लोकतंत्र में नहीं, एक परिवार में है.
खड़गे से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने मोदी के खिलाफ ‘औकात’ बता देने संबंधी टिप्पणी की थी. गुजरात में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से “उनका चेहरा देखकर वोट करने” के लिए कहते हैं. खड़गे ने पूछा था, 'क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं.'
मोदी के अपमान पर सियासी जंग तेज
खड़गे की टिप्पणी को भाजपा ने गुजरात के लोगों का अपमान करार दिया है. पंचमहल जिले के कलोल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के नेताओं में होड़ मची है कि कौन मोदी को सबसे गंदी गाली देगा.'
उन्होंने कहा, 'जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर कभी यकीन नहीं किया वे अब रामायण के ‘रावण’ को लेकर आए हैं. मुझे आश्चर्य है कि मेरे लिए ऐसे अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने के बावजूद उन्होंने पश्चाताप नहीं किया, माफी मांगने के बारे में तो भूल ही जाओ.'
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम को रावण कहे जाने के बयान पर हमला कर चुके हैं. उन्होंने कहा खड़गे का बयान कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस के बाद गाली देने का ही काम बच गया है क्योंकि उनके पास कोई और मुद्दा ही नहीं.
इसे भी पढ़ें- Gujarat Chunav 2022 Live News: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के लिए लोगों में जुनून, जानें अबतक कितने वोट पड़े
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.