Assembly Bypoll Results Live Updates: बिहार के मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी और गोपालगंज सीट पर बीजेपी जीती

Bypoll Elections Result 2022 Live Update: उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा समेत 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना की जा रही है. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. जहां बिहार में महागठबंधन के लिए एक परीक्षा की तरह है, तो वहीं ये चुनाव भाजपा के लिए भी किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं है. आज शाम तक इन सभी सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे जारी होंगे. इस रिपोर्ट में आपको चुनावी नतीजों से जुड़ी हर जानकारी सबसे पहले मिलेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 6, 2022, 02:46 PM IST
  • आने वाले हैं उपचुनाव के नतीजे
  • नतीजों में किसका बजेगा डंका?
Assembly Bypoll Results Live Updates: बिहार के मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी और गोपालगंज सीट पर बीजेपी जीती
Live Blog

6 November, 2022

  • 14:32 PM

    मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने रविवार को जीत हासिल की. 

     

  • 14:31 PM

    भाजपा ने लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को भाजपा ने 30,000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया है. 

  • 13:43 PM

    ओडिशा की धामनगर सीट पर 8 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. भाजपा 6000 वोटों से आगे चल रही है.

  • 13:41 PM

    हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को नौ चरण की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जयप्रकाश से 17,988 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. रुझानों के अनुसार, भव्य बिश्नोई (29) को अभी तक 51,964 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के जयप्रकाश को 33,976 वोट हासिल हुए हैं. 

  • 13:37 PM

    तेलंगाना उपचुनाव में मुनुगोडे सीट पर 6 राउंड की काउंटिंग पूरी. यहां टीआरएस प्रत्याशी आगे हैं. 

  • 13:32 PM

     उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अमन गिरि ने जीत हासिल कर ली है. गिरि ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के विनय तिवारी को करीब 34,000 मतों से पराजित किया है. 

  • 13:30 PM

    राजद ने बिहार की मोकामा विधानसभा सीट बरकरार रखी, निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार को 16,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया. निर्वाचन आयोग ने की घोषणा. 

  • 13:29 PM

    आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश जेपी को करीब 16,000 वोटों से हराया

  • 13:15 PM

    तेलंगाना के मुनुगोड़े में टीआरएस उम्मीदवार के प्रभाकर रेड्डी आगे चल रहे हैं, वहीं भाजपा के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लक्ष्मण ने कहा कि जब बीजेपी पहले 3-4 राउंड में आगे चल रही थी, तो यह जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई. 

  • 13:13 PM

    उपचुनाव की एक सीट आरजेडी और दो सीट भाजपा ने जीत ली है. 4 सीटों पर नतीजे आने बाकी हैं. 

  • 12:55 PM

    बिहार के मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी, गोपालगंज सीट पर बीजेपी जीती है और यूपी के लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि ने जीत दर्ज की हैं. 

  • 12:54 PM

    आरजेडी की जीत से खुशी का आलम. मोकामा विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद बाद आरजेडी कार्यालय में समर्थकों के बीच खुशी का आलम है. बड़ी संख्या में समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर पटाखे छोड़े और अनंत सिंह और नीलम देवी जिंदाबाद का नारा लगाया. 

  • 12:48 PM

    गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी 2183 वोट से जीतीं. थोड़ी देर में होगी आधिकारिक घोषणा. 
    गोपालगंज उपचुनाव- 24 वां राउंड की मतगणना पूरी
    भाजपा- कुसुम देवी- 70053
    राजद- मोहन गुप्ता- 67870
    भाजपा- कुसुम देवी- 2281 मतों से जीती

  • 12:45 PM

    अंधेरी विधानसभा उपचुनाव मतगणना परिणाम: 
    12 दौर तक :
    ऋतुजा लटके – शिवसेना : 45218
    बाला नाडार – आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स): 1109
    मनोजकुमार नायक – राईट टू रिकॉल पार्टी :658
    निना खेडेकर – निर्दलीय : 1083
    फरहान सय्यद – निर्दलीय : 819
    मिलिंद कांबळे – निर्दलीय : 479
    राजेश त्रिपाठी – निर्दलीय :1149
    नोटा - : 8887
    कुल: 59402

  • 12:40 PM

    अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर 11वें दौर की काउंटिंग हो चुकी है. उद्धव गुट की ऋतुजा लटके को 42343 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर नोटा है.

  • 12:39 PM

    तीन चरण की मतगणना के बाद टीआरएस के उम्मीदवार को 21,589 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 21,174 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार को महज 5,563 वोट मिले हैं. मतगणना 15 चरण में पूरी की जाएगी और दोपहर बाद नतीजे आने की उम्मीद है. 

  • 12:38 PM

    तेलंगाना में मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को तीन चरण की मतगणना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने अपनी निकतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मामूली बढ़त बना रखी है. 

  • 12:37 PM
  • 12:37 PM

    लखीमपुर की गोला सीट पर 25 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां से भाजपा के अमन गिरि लगातार आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 98584 वोट मिले हैं जबकि सपा के उम्मीदवार विनय तिवारी को 68448 वोट मिले हैं. अमन गिरि 30136 वोटों से आगे हैं.

  • 12:26 PM

    Dhamnagar by-elections Results 2022: ओडिशा के  धामनगर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. भाजपा उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने पांच राउंड की मतगणना के बाद अब तक कुल 22,495 मतों के साथ विधानसभा सीट पर अपनी बढ़त जारी रखी है.

  • 12:19 PM

    Adampur Bypoll Result: हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई छठे दौर की मतगणना के बाद अब तक कुल 35,686 मतों से आगे चल रहे हैं.

  • 12:16 PM

    Mokama By-Election Results 2022: राजद की उम्मीदवार नीलम देवी ने जीत के बाद कहा कि मेरी जीत पक्की थी. मैंने पहले ही कहा था कि मेरे मुकाबले में कोई और नहीं है. यह महज एक औपचारिकता थी. मोकामा परशुराम की भूमि है, लोग लालच में नहीं आएंगे. विधायक जी (अनंत सिंह) ने लोगों की सेवा की. वे अब परिणाम दे रहे हैं.

  • 12:08 PM

    Andheri (East) ByElection Result: शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े की उम्मीदवार ऋतुजा रमेश लटके ने महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर अब तक कुल 24,955 मतों के साथ अपनी बढ़त जारी रखी है.

  • 12:06 PM

    Dhamnagar Election Result: ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के सूर्यवंशी सूरज ने 18,181 वोटों से बढ़त बना ली है. बीजद के अबंती दास पीछे (कुल 14,920 वोट)

  • 11:27 AM

    Gola Gokrannath Election Result: उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी ने 76,765 वोटों से बढ़त बना ली है. समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी पीछे चल रहे हैं.

  • 11:02 AM

    Munugode by-election Result: तेलंगाना उपचुनाव में टीआरएस उम्मीदवार कूसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी चार दौर की मतगणना के बाद 26,443 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी 25729 मतों से पीछे चल रहे हैं.

  • 10:47 AM

    Odisha ByElection: ओडिशा उपचुनाव में आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, धामनगर विधानसभा सीट पर भाजपा के सूर्यवंशी सूरज 8737 मतों से आगे चल रहे हैं  बीजेडी के अबंती दास 7358 मतों से पीछे चल रहे हैं.

  • 10:33 AM

    Telangana ByPoll | मुनुगोड़े उपचुनाव के लिए चौथे दौर की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी 1100 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

  • 10:33 AM

    Maharashtra | शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े की उम्मीदवार रुतुजा लटके ने Andheri east Bypoll के तीसरे दौर की मतगणना के बाद 11,361 मतों के साथ अपनी बढ़त जारी रखी.

  • 10:31 AM

    बिहार उपचुनाव में 9वें दौर की मतगणना के बाद मोकामा विधानसभा सीट पर राजद की नीलम देवी 35,036 मतों से आगे चल रही हैं. बीजेपी की सोनम देवी 24,299 वोटों से पीछे हैं.

  • 10:07 AM

    हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव में अधिकारियों के अनुसार ईसीआई रुझान- बीजेपी की भव्य बिश्नोई 6399 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश 3567 मतों से पीछे चल रहे हैं.

  • 10:06 AM

    Bihar ByElection: बिहार उपचुनाव में छठे राउंड की मतगणना के बाद मोकामा विधानसभा सीट पर राजद की नीलम देवी 22,756 मतों से आगे चल रही हैं. बीजेपी की सोनम देवी 15,032 वोटों से पीछे.

  • 10:04 AM

    Uttar Pradesh ByElection | गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर चौथे दौर की मतगणना के बाद भाजपा के अमन गिरी 15,866 मतों से आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी 10,853 मतों से पीछे चल रहे हैं.

  • 10:02 AM

    Maharashtra | शुरुआती रुझानों के मुताबिक, शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े की उम्मीदवार रुतुजा लटके अंधेरी पूर्व (Andheri east ByPoll) में 4277 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • 09:50 AM

    Bihar ByElection | बिहार उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक गोपालगंज विधानसभा सीट पर राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता 2713 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • 09:47 AM

    Uttar Pradesh ByElection | उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक गोला गोकरनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी के अमन गिरी 3877 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • 09:45 AM

    Adampur ByElection: आदमपुर उपचुनाव के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पहले दौर की मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 2846 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • 09:44 AM

    Bihar ByElection: बिहार उपचुनाव के शुरुआती रुझानों के मुताबिक मोकामा विधानसभा सीट पर राजद की नीलम देवी आगे चल रही हैं.

  • 09:42 AM

    Haryana | आदमपुर में हुए उपचुनाव (Adampur ByElection) की काउंटिंग जारी है. मतगणना केंद्र से बाहर का दृश्य सामने आया है. एसएसपी ने बताया कि ईवीएम के पहुंचने के साथ ही थ्री लेयर सुरक्षा मुहैया कराई गई है. सीएपीएफ और जिला पुलिस तैनात किसी भी घटना की स्थिति में दंगा रोधी उपकरणों के साथ लॉ एंड ऑर्डर कंपनी मौजूद है. जांच की जा रही है.

  • 09:39 AM

    Bihar | गोपालगंज और मोकामा में हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज हो रही है. आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना के दृश्य जिन्हें मतगणना केंद्र के रूप में नामित किया गया है.

  • 09:38 AM

    तेलंगाना विधानसभा के लिए मुनुगोडे सीट पर हुए उपचुनाव में टीआरएस उम्मीदवार, कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी ने कहा कि 100% मुझे जीतने का भरोसा है.

  • 09:33 AM

    तेलंगाना की मुनुगोडु सीट पर भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. मतगणना स्थल के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़