West Bengal Election BJP 2nd List: चुनावी घमासान में बीजेपी ने 3 सांसदों और 1 केंद्रीय मंत्री को बनाया उम्मीदवार

बंगाल के चुनावी घमासान में बीजेपी ने 4 सांसदों को चुनावी मैदान में बतौर उम्मीदवार उतारा है. तीसरे और चौथे चरण की वोटिंग के लिए भाजपा ने बंगाल में 63 नामों पर मुहर लगा दी है. 7 महिलाओं और 1 केंद्रीय मंत्री को टिकट मिला है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 14, 2021, 05:04 PM IST
  • बंगाल के 'संग्राम' में बीजेपी के सांसद
  • बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी उम्मीदवार
West Bengal Election BJP 2nd List: चुनावी घमासान में बीजेपी ने 3 सांसदों और 1 केंद्रीय मंत्री को बनाया उम्मीदवार

कोलकाता: बंगाल के चुनावी घमासान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 4 सांसदों और 3 विधायकों को टिकट दिया है. टॉलीगंज सीट से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो चुनाव लड़ेंगे. तो वहीं लॉकेट चटर्जी चुनचुरा से बीजेपी उम्मीदवार बनाई गई हैं.

बंगाल बीजेपी के उम्मीदवार

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 30 में से 27 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पढ़िए नीचे पूरी लिस्ट-

बसंती (अजा) सीट से रमेश माजी को टिकट

कुलतली (अजा) सीट से मिंटू हलधर को टिकट

कुलपी सीट से प्रणब मल्लिक को टिकट

रैदिघी सीट से शंतनु बापुली को टिकट

मंदिरबाजार (अजा) सीट से दिलीप जाटुवा को टिकट

जोयनगर (अजा) सीट से रोबिन सरदार को टिकट

कैनिंग पश्चिम (अजा) सीट से अर्नाब रॉय को टिकट

कैनिंग पुरबा सीट से कालीपद नस्कर को टिकट

बरूईपुर पश्चिम सीट से देबापम चटोपाध्याय को टिकट

मगराहत पुरबा (अजा) सीट से चंदन नस्कर को टिकट

मगराहत पश्चिम सीट से मानश साहा (धुवजोटी) को टिकट

डायमंड हार्बर सीट से विधायक दीपक हल्दर को टिकट

सतगछिया सीट से चंदन पॉल दास को टिकट

बिष्णुपुर (अजा) सीट से अग्निश्वर नस्कर को टिकट

उलूबेरिया उत्तर (अजा) सीट से चिरान बेरा को टिकट

श्यामपुर सीट से तनुश्री चक्रवर्ती को टिकट

बगनान सीट से अनुपम मल्लिक को टिकट

अमता सीट से देवतनु भट्टाचार्य को टिकट

उदयनारायणपुर सीट से सुमित रंजन करार को टिकट

जंगीपारा सीट से देबजीत सरकार को टिकट

हरिपाल सीट से समीरन मित्र को टिकट

धनियाखाली (अजा) सीट से तुषार मजूमदार को टिकट

तारकेश्वर सीट से सांसद स्वपन दासगुप्ता को टिकट

पुरसुराह सीट से बिमान घोष को टिकट

आरामबाग (अजा) सीट से मधुसूदन बाग को टिकट

गोगाट (अजा) सीट से बिस्वनाथ करक को टिकट

खानाकुल सीट से सुशांत घोष को टिकट

पश्चिम बंगाल में 44 सीटों पर चौथे चरण में वोटिंग होने वाली है. जिसमें से भाजपा ने 36 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

मैकलीगंज (अजा)- दधीराम राय

माथाभांगा (अजा)- सुशील बर्मन

कूचबिहार उत्तर (अजा)- सुकुमार रॉय

सितालकुची (अजा)- बरेन चन्‍द्र बर्मन

सीताई (अजा)- दीपक कुमार रॉय

दिनहाता- सांसद निशित प्रमाणिक

तूफानगंज- मलोटी रावा रॉय

कुमारग्राम (अजजा)- मनोज ओरान

काल्चिनी (अजजा)- बिशाल लामा

अलीपुरद्वार- अर्थशास्‍त्री अशोक लाहिड़ी

मादारीहाट (अजजा)- विधायक मनोज टिग्‍गा

सोनारपुर दक्षिण- अंजना बसु

भांगर- सौमी हति

कस्बा- ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ0 इंद्रनील खान

जादवपुर- रिंकू नस्कर

टॉलीगंज- केन्‍द्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो

बेहाला पुरबा- पायल सरकार

महेशतला- उमेश दास

बज बज- डॉ0 तरुण अदक

मेटियाबुरुज़- रामजी प्रसाद

हावड़ा उत्तर- उमेश रॉय

हावड़ा मध्य- संजय सिंह

हावड़ा दक्षिण- रंतिदेव सेनगुप्ता

सांक्रैल (अजा)- प्रभाकर पंडित

पांचला- मोहित घंटि

उलूबेरिया पुरबा- प्रत्यूष मोंडल

डोम्जुर- राजीब बनर्जी, पूर्व मंत्री

उत्तरपाड़ा- प्राबीर घोषाल

श्रीरामपुर- एडवोकेट कबीर शंकर बोस

चांपदानी- दिलीप सिंह

सिंगूर- विधायक रवीन्द्र नाथ भट्टाचार्य

चन्दननगर- दीपांजन गुहा

चुंचुरा- लॉकेट चटर्जी, सांसद

बालागढ़ (अजा)- सुभास चन्‍द्र हलदर

पांडुआ- प्रो0 पार्था शर्मा

चंदिताला- यश दासगुप्ता

भाजपा महामंत्री अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बंगाल में परिवर्तन की लहर है और हम 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. तीसरे फेज के लिए 30 सीट है जिसमें से २७ सीटों और चौथे फेज में 44 सीटें हैं, जिनमें से 36 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़