बनारस में राहुल गांधी के रोड शो के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चौराहों का गंगाजल से किया शुद्धिकरण

कार्यकताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने इस चौराहे को दूषित किया है. जिसकी सनातन पर कोई आस्था न हो, उसने यहां आकर चौराहे को दूषित किया है. लिहाजा, हमने इसे 51 लीटर गंगाजल से पवित्र किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 17, 2024, 08:59 PM IST
  • जानें क्या बोले राहुल गांधी
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया शुद्धिकरण
बनारस में राहुल गांधी के रोड शो के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चौराहों का गंगाजल से किया शुद्धिकरण

नई दिल्लीः कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का शनिवार को उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन रहा. राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा शनिवार को वाराणसी पहुंची. उन्होंने यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके साथ ही राहुल गांधी ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला, जो शहर के गोलगड्डा इलाके से शुरू होकर मैदागिन, ज्ञानवापी, गोदौलिया होते हुए मंडुवाडीह तक गया. राहुल गांधी ने गोदौलिया में जनसभा को भी संबोधित किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से धोया चौराहा
राहुल गांधी की सभा के बाद भाजपा कार्यकर्ता कई चौराहों पर पहुंचे और उन्होंने 51 लीटर गंगा जल से उन जगहों को धोना शुरू किया. जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि वह इन सभी जगह का शुद्धिकरण कर रहे हैं क्योंकि यहां से राहुल गांधी गए हैं.लभाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगाजल डालकर सभी जगह को धोना शुरू किया और उन जगहों को साफ करने के बाद जमकर नारेबाजी भी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोदौलिया के नंदी चौराहे को 51 लीटर गंगाजल से धोया.

कार्यकताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने इस चौराहे को दूषित किया है. जिसकी सनातन पर कोई आस्था न हो, उसने यहां आकर चौराहे को दूषित किया है. लिहाजा, हमने इसे 51 लीटर गंगाजल से पवित्र किया है.

क्या बोले कांग्रेस नेता
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं. देश को एक साथ लाना ही देश के प्रति सच्ची भक्ति है. इस वक्त देश में डर का माहौल है. शनिवार को वाराणसी में अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान भाजपा और आरएसएस के लोग भी आए. जैसे ही हमारे पास आए, उन्होंने हमसे अच्छे से बात की. यह देश तभी मजबूत होता है, जब हम साथ मिलकर काम करते हैं. यह मोहब्बत का देश है.

उन्होंने गोदौलिया चौराहे की जनसभा में जीएसटी और महंगाई को लेकर केंद्र पर निधाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने 4,000 किलोमीटर की 'भारत जोड़ो यात्रा' की. यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं. उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़