नई दिल्ली: आजमगढ़ और आजम के गढ़ रामपुर में हुए उपचुनाव के नतीजों में भाजपा का जलवा देखने को मिला. दोनों ही जगह समाजवादी पार्टी को करारी हरा का मुंह देखना पड़ा. अखिलेश यादव की करारी हार के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. इस उपचुनाव से ये बात और पुख्ता तौर पर साबित हो चुकी है कि यूपी में जनता के बीच बीजेपी का आधार दिन ब दिन मजबूत होता जा रहा है.
बीजेपी ने किया सपा का सुपड़ा साफ
समाजवादी कुनबे के सबसे मजबूत गढ़ रामपुर और आजमगढ़ में भी समाजवादी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा और यहां पर भगवा लहराकर बीजेपी ने साफ कर दिया है कि 2024 के लिए भी उसकी तैयारी पूरी तरह से मुकम्मल मोड में है. आपको बताते हैं कि इन नतीजों के बाद किसने क्या कहा.
सीएम योगी ने क्या कहा?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों सीटों पर जीत हासिल करने के बाद बधाई दी. उन्होंने कहा कि 'डबल इंजन की सरकार ने डबल जीत हासिल की. जनता का आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं का परिश्रम का नतीजा है. घनश्याम लोधी और निरहुआ को जीत की बधाई. जनता ने दूरगामी संदेश दिया. कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत मिली.'
उन्होंने कहा कि 'रामपुर में जीत प्रधानमंत्री के काम पर मुहर लगी है. डबल इंजन की बीजेपी सरकार के प्रति विश्वास है. रामपुर की जीत पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत मिली. समर्पित कार्यकर्ताओं के परिश्रम का फल मिला. बीजेपी सरकार के सुशासन की जीत है.'
आजम खान ने क्या कहा?
आजम खां के गढ़ में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद उन्होंने कहा कि 'आपकी जीत को हार में बदला गया. महिलाओं बुजुर्गों की पिटाई की गई. फ्री एंड फेयर इलेक्शन नहीं हुआ. सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ. महिलाओं बुजुर्गों को वोट डालने से रोका गया.'
#WATCH | Samajwadi Party leader Azam Khan's angry response when asked about his party’s loss in the Rampur Lok Sabha by-poll pic.twitter.com/eKaNEIR7q4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
निरहुआ ने जीत के बाद कहा शुक्रिया
आजमगढ़ में निरहुआ ने जीत के बाद जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'जनता की जीत! आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है. यह आपकी जीत है, उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है. यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है.'
UP | My priority will be to begin stagnant development works here at the earliest. I would only have 1.5 years but would try my best to get everything done within that time frame: BJP's Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' on his victory from Azamgarh in by-poll pic.twitter.com/CTo4rhcLNM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
उन्होंने अपनी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया और लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपके विश्वास, भरोसे और आशीर्वाद के लिए मैं निरहुआ हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं. मैं आपको वचन देता हूं कि आजमगढ़ की सम्मानित जनता - जनार्दन की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपके विश्वास, भरोसे और आशीर्वाद के लिए मैं निरहुआ हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं।
मैं आपको वचन देता हूं कि आजमगढ़ की सम्मानित जनता - जनार्दन की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा। pic.twitter.com/Gw53CzIr9i— Nirahua Hindustani (@nirahua1) June 26, 2022
साथ ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) जी आपके विश्वास, भरोसे और आशीर्वाद के लिए मैं निरहुआ हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं. मैं आपको वचन देता हूं कि आजमगढ़ की सम्मानित जनता - जनार्दन की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा.'
धर्मेंद्र यादव ने लगाया गंभीर आरोप
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 'मैं अपनी हार के लिए बसपा-भाजपा के गठबंधन को बधाई दूंगा जो प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रपति के चुनाव में सामने आया और आजमगढ़ के चुनावों में पहले से चल रहा था. उन दोनों (बसपा और भाजपा के) लोगों को अपनी खुशी का इजहार करना चाहिए.'
We fought election within 12-14 days & got support of people. I lost because of state admin & BJP-BSP alliance which is palpable even in Presidential elections. By 2024, people of Azamgarh will again make the SP win: SP leader Dharmendra Yadav who lost Azamgarh LS by-poll pic.twitter.com/Ozz5LvWhDR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने BJP की जीत पर कहा कि 'रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो काबिलियत है और ना कुव्वत. मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाये अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करें.'
रामपुर और आज़मगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ़ ज़ाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो क़ाबिलियत है और ना क़ुव्वत। मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना क़ीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर ज़ाया करने के बजाये अपनी खुद की आज़ाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुक़द्दर के फ़ैसले ख़ुद करे।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 26, 2022
मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना
हार के बाद बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर लिखा कि 'उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है, फिर भी आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकण्डों के बावजूद जो कांटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है. पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों व कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है.'
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि 'यूपी के इस उपचुनाव परिणाम ने एकबार फिर से यह साबित किया है कि केवल बीएसपी में ही यहां भाजपा को हराने की सैद्धान्तिक व जमीनी शक्ति है. यह बात पूरी तरह से खासकर समुदाय विशेष को समझाने का पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा ताकि प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तन हो सके.'
इसे भी पढ़ें- Bypoll Election Result 2022: आजमगढ़ नहीं रहा अखिलेश का गढ़, निरहुआ ने धर्मेंद्र यादव को हराया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.