Karnataka Chunav: चामराजपेट सीट पर सालों से नहीं खुला है बीजेपी का खाता, इस बार खेला ये बड़ा दाव

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए इस बार बीजेपी ने कई अलग स्ट्रेटेजी तैयार की है. चामराजपेट सीट पर तीन दशक से बीजेपी को जीत नहीं मिली है. अबकी बार पूर्व आईपीएस अधिकारी भास्कर राव को मैदान में उतारा है. इन्होंने हाल ही आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 12, 2023, 08:03 PM IST
  • तीन दशक से बीजेपी को चामराजपेट सीट पर नहीं मिली जीत
  • अबकी बार पूर्व आईपीएस भास्कर राव को मैदान में उतारा
Karnataka Chunav: चामराजपेट सीट पर सालों से नहीं खुला है बीजेपी का खाता, इस बार खेला ये बड़ा दाव

नई दिल्ली: कर्नाटक भाजपा ने पूर्व आईपीएस अधिकारी भास्कर राव को बेंगलुरू के चामराजपेट विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है, जहां पिछले तीन दशकों से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. 10 मई के विधानसभा चुनावों में राव का मुकाबला कांग्रेस के बी.जेड. जमीर अहमद खान से हैं, जमीर अहमद पूर्व मंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के करीबी सहयोगी हैं, जो चामराजपेट विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं.

क्या इस बार चामराजपेट सीट जीतेगी बीजेपी?
बीजेपी ने पहली बार 1994 में सीट जीती थी जब प्रमिला नेसारगी विजयी हुई थी. राव, जिन्होंने बेंगलुरु पुलिस आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान ड्रग माफिया के खिलाफ जंग छेड़ी थी, हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) से भाजपा में शामिल हुए हैं. संवाददाताओं से बात करते हुए राव ने इस बार भाजपा के जीतने का भरोसा जताया.

मैं सभी का समर्थन और विश्वास हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा. मैं विचारधारा और राष्ट्रवाद के कारण भाजपा में शामिल हुआ हूं. पिछले 30 वर्षों में, भाजपा ने चामराजपेट निर्वाचन क्षेत्र नहीं जीता है. मैं यहां कोई नया व्यक्ति नहीं हूं, मैं इस चुनाव क्षेत्र का वासी हूं.

'10 मई को जनता देगी सभी सवालों के जवाब'
उन्होंने कहा कि सभी सवालों के जवाब जनता 10 मई को मतदान के दिन देगी. चुनाव क्षेत्र में असहमति की संभावना के बारे में पूछे जाने पर भास्कर राव ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा, अगर कोई समस्या है तो मैं नेताओं से मिलूंगा और उन्हें समझाऊंगा. सभी नेताओं ने समर्थन दिया है और मुझे एकजुट प्रयास से जीत हासिल करने का विश्वास है.

राव ने कहा- चामराजपेट का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझ पर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार और केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी सर का बहुत आभारी हूं.
(इनपुट- आईएएनएस)

इसे भी पढ़ें- Karnataka Chunav: कर्नाटक में क्या बढ़ेगी बीजेपी की मुसीबतें? टिकट न मिलने पर एक और नेता का राजनीति से संन्यास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़