नई दिल्लीः Bihar Political Updates: बिहार में चल रही सियासी उठपटक के बीच अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार आज ही मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं. नीतीश ने अपने सभी सरकारी कार्यक्रम टाल दिए हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ विधायक भी एनडीए का साथ दे सकते हैं.
किसी का भी फोन बंद नहीं हैः कांग्रेस विधायक
वहीं कांग्रेस के विधायक टूटने की बाद से कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने इनकार किया है. विधायकों के फोन बंद रहने और भाजपा में जाने के सवाल पर अजित शर्मा ने कहा कि सभी पार्टी के साथ हैं. किसी का फोन बंद नहीं है. सबसे बात हो रही है. सभी पूर्णिया बैठक में पहुंच रहे हैं. कांग्रेस की अपनी विचारधारा है.
दरअसल बिहार की सियासत में जारी खींचतान के बीच मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कांग्रेस के 13 विधायकों का फोन बंद आ रहा है तो 10 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. राज्य में नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़ बीजेपी संग जाने की चर्चाओं के बीच यह दावा किया जा रहा है.
'यह सपना कौन देख रहा कि विधायक टूटेंगे'
अब कांग्रेस विधायक ने टूट का खंडन करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने ने कहा कि कोई भी विधायक कहीं नहीं जा रहा है. एक भी विधायक किसी भी पार्टी में नहीं जा रहा है. यह सपना कौन देख रहा है कि विधायक कांग्रेस छोड़ेंगे. कांग्रेस की अपनी विचारधारा है. कांग्रेस पहले अंग्रेजों से लड़ी. अब केंद्र में बैठी बेईमान सरकार से लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि पूर्णिया में बैठक होगी. सभी विधायक वहां मौजूद रहेंगे. सभी विधायकों की हमसे बात हो रही है. 13 विधायकों का फोन बंद आ रहा है तो कोई इसका सबूत दे दे. हम लगातार विधायकों से बात कर रहे हैं. कोई भी पार्टी कांग्रेस को आईना दिखाने का काम न करे. कांग्रेस के विधायक संपर्क में हैं.
वहीं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी विधायक एकजुट हैं. बीजेपी के ही 20 विधायक मेरे संपर्क में हैं. चुनाव के समय ऐसे सियासी उठपटक होते रहते हैं. हम अपना काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़िएः नीतीश कुमार, उनके अंगरक्षक और सीएम आवास पर फोन पे फोन करते रहे लालू यादव, एक का भी नहीं मिला जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.