नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केजरीवाल ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने तय कर लिया है कि अमित शाह को अपना वारिस बनाएंगे. अमित शाह को अगले साल 17 सितंबर को देश का पीएम बनाने का तय किया है.'
'योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी के अंदर अमित शाह के सामने जो-जो बाधाएं पैदा कर सकता था, एक-एक करके उन नेताओं का पत्ता साफ किया गया. शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, देवेंद्र फडणवीस, खट्टर, वसुंधरा राजे एक-एक करके सबको खत्म कर दिया गया. एक ही शख्स है जो इनके लिए कांटा बन सकते हैं वो हैं योगी आदित्यनाथ. अब योगी आदित्यनाथ को हटाने का पूरा मन बना लिया है और अगर इनकी सरकार बनी तो दो महीने के अंदर योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा दिया जाएगा.'
#WATCH | Lucknow, UP: Delhi CM Arvind Kejriwal says, "PM Modi will turn 75 on September 17, 2025. PM Modi has decided to make Amit Shah his successor and to make him PM on September 17, 2025...PM Modi has not yet said that he will not retire after 75 years, PM Modi has made this… pic.twitter.com/4XvAwatjkj
— ANI (@ANI) May 16, 2024
आडवाणी-जोशी को हटाने के लिए बनाए नियम
केजरीवाल ने कहा, उन्हें मोदी हटाएंगे क्योंकि अपने बनाए नियम को वो नहीं तोड़ते, वरना लोग उन पर सवाल उठाएंगे. ये नियम उन्होंने आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को हटाने के लिए बनाए थे. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि भाजपा 220 सीटों से ज्यादा नहीं बढ़ेगी. राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली, पंजाब और बंगाल में भाजपा की सीटें कम हो रही हैं.
वहीं केजरीवाल ने कहा, 'इन लोगों (भाजपा की) की पूरी तैयारी है कि अगर ये जीत गये तो संविधान को बदल कर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा.'
140 सीटें ही जीतेगी बीजेपीः अखिलेश
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 400 पार का नारा इसलिए दिया है कि वो काफी कम सीटें जीत रहे हैं, 140 सीटें ही जीत पाएंगे. इस बार जनता उनको 140 सीटों के लिए तरसा देगी. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में भाजपा को करारी हार मिलेगी. रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ आरक्षण को बचाना होगा. हारने के बाद ये झूठ का विश्वविधालय खोलेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.