Rajasthan: मृतक पुजारी के परिजन दाह संस्कार पर राजी नहीं, राज्यपाल ने CM से की बात

राजस्थान के करौली में एक मंदिर के पुजारी की हत्या होने से बवाल मच गया है. गहलोत सरकार की लापरवाही से नाराज परिजन दिवंगत का अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गए हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 10, 2020, 01:25 PM IST
    • राज्यपाल ने CM गहलोत से की बात
    • अंतिम संस्कार न करने पर अड़े पुजारी के परिजन
Rajasthan: मृतक पुजारी के परिजन दाह संस्कार पर राजी नहीं, राज्यपाल ने CM से की बात

जयपुर: राजस्थान के करौली में जलाकर मार दिए गए मन्दिर के पुजारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है. भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार की कार्यशैली और लापरवाही पर सवाल खड़े कर रही है. दिवंगत पुजारी बाबूलाल के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

राज्यपाल ने CM गहलोत से की बात

आपको बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने करौली में पुजारी की हत्या मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत से बात की है. राज्यपाल ने इस मुद्दे को लेकर चिंता जताई है. राज्यपाल सचिवालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया है कि मामलों की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

अंतिम संस्कार न करने पर अड़े पुजारी के परिजन

गहलोत सरकार के कहने पर प्रशासन ने पुजारी के परिजनों से अंतिम संस्कार किए जाने का अनुरोध किया है. करौली के एसडीएम ओम प्रकाश मीणा ने कहा कि पुजारी बाबूलाल के परिजनों ने चौथी डिमांड भी सामने रखी है. हम सीनियर अफसरों के जरिये सरकार को उनकी मांग के बारे में बताएंगे. हम परिजनों से अपील करते हैं कि वे दाह संस्कार करें क्योंकि शव को रखे हुए दो दिन हो चुके हैं.

करौली पहुंचेगा BJP का जांच दल

गौरतलब है कि बीजेपी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है. ये तीनों सदस्य शनिवार को करौली पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी जुटाएंगे. बाद में ये सदस्य अपनी रिपोर्ट तैयार कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया को सौपेंगे.

क्लिक करें- BJP नेता के सिख सुरक्षाकर्मी पर बंगाल पुलिस की बर्बरता, हरभजन सिंह ने कही बड़ी बात

आपको बता दें कि राजस्थान के करौली में जमीन विवाद में एक पुजारी को जलाकर मार डाला गया है. पुजारी की जलकर जख्मी होने की हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां पुजारी ने दम तोड़ दिया.

जिन तीन लोगों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है उसके नाम इस प्रकार हैं- जयपुर सिटी के सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व विधायक अलका सिंह गुर्जर और पूर्व प्रदेश जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र मीणा.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़