NIA ने केरल सोना तस्करी के मुख्य आरोपियों स्वप्ना-संदीप को किया गिरफ्तार

तस्‍करी के सोने का इस्‍तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए किए जाने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है. यह मामला यूएई के केरल स्थित वाणिज्य दूतावास को भेजे गए डिप्लोमैटिक बैग में 15 करोड़ रुपये मूल्य के 30 किलो सोना मिलने का है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 12, 2020, 10:03 AM IST
    • आरोपियों ने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राजनयिक के सामान के जरिए 30 किलोग्राम सोने की तस्करी की थी
    • एनआईए समेत केंद्रीय एजेंसियों और सीमा-शुल्क विभाग ने केरल हाई कोर्ट में स्वप्ना की अग्रिम जमानत याचिका विरोध किया था.
NIA ने केरल सोना तस्करी के मुख्य आरोपियों स्वप्ना-संदीप को किया गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरमः  केरल की चर्चित सोना तस्करी में मामले में NIA को बड़ी सफलता हासिल हुई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस बड़ी तस्करी के मामले में मुख्य आरोपियों स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों को रविवार को ट्रांजिट रिमांड पर तिरुवनंतरपुरम लाया जाएगा और स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले में नाम आने के बाद से ही दोनों फरार थे.  

अग्रिम जमानत याचिका का किया था विरोध
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राजनयिक के सामान के जरिए 30 किलोग्राम सोने की तस्करी की थी. अधिकारियों ने बताया कि, तिरुवंतपुरम से स्वप्ना, सारिथ और संदीप नायर और फाजिल फरीद तस्करी मामले में आरोपी हैं. एनआईए समेत केंद्रीय एजेंसियों और सीमा-शुल्क विभाग ने केरल हाई कोर्ट में स्वप्ना की अग्रिम जमानत याचिका विरोध किया था. 

फर्जी डिग्री की भी होगी जांच
इस मामले पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि सोने की तस्करी मामले की दूसरी आरोपी स्वप्ना सुरेश ने केरल राज्य सूचना प्रौद्योगिकी अवसंरचना लिमिटेड (केएसआईटीआईएल) के तहत स्पेस पार्क में नियुक्ति हासिल करने के लिए बीकॉम का फर्जी प्रमाणपत्र कथित तौर पर सौंपा था. विजयन ने कहा है कि पुलिस को शिकायत मिली है इसकी जांच करवाई जाएगी.

आतंकी फंडिंग की आशंका
तस्‍करी के सोने का इस्‍तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए किए जाने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है. यह मामला यूएई के केरल स्थित वाणिज्य दूतावास को भेजे गए डिप्लोमैटिक बैग में 15 करोड़ रुपये मूल्य के 30 किलो सोना मिलने का है. मामला खुलने के बाद केरल के प्रमुख सचिव एम शिवशंकर को पद से हटा दिया गया है. 

PNB के साथ फिर हुआ घोटाला, जानिए इस बार कौन है गुनाहगार

मोदी सरकार दे रही है किसानों को पंद्रह-पंद्रह लाख

ट्रेंडिंग न्यूज़