रायपुरः दंतेवाड़ा जिले में पुलिस अधिकारियों का चलाया जा रहा अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आइए) रंग ला रहा है. इस अभियान के तहत कई नक्सली जरायम की दुनिया छोड़ समाज की मुख्य धारा में प्रवेश कर चुके हैं. नक्सली अब हथियार छोड़ने लगे हैं. बुधवार को भी 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
एक-एक लाख के इनामी थी चार नक्सली
जानकारी के मुताबिक नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में चार इनामी नक्सलियों समेत 18 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के भांसी थाना में दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
Chhattisgarh: 18 naxals surrendered in Dantewada, before Dist Collector Deepak Soni, SP Abhishek Pallav & DIG CRPF DN Lal. The CRPF DIG says, "We'll help them get jobs. We're training them to work as tailor, mason & driver. We'll get them driving license after they learn driving" pic.twitter.com/kCH9DNaPiG
— ANI (@ANI) July 1, 2020
सुरक्षा बलों के अभियान का नतीजा
अधिकारियों के मुताबिक यह आत्म समर्पण उस अभियान का नतीजा है, जिसे जिले में सुरक्षा बल लोन वर्राटू (घर वापस आइए) नाम से चला रहा है. इन 18 नक्सलियों में एक-एक लाख रुपये के इनामी तेलाम भीमा और तेलाम चैतू, संतू कुंजाम और मंगल भास्कर शामिल हैं. इनके अलावा एक महिला भी है. प्रशासन की ओर से सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी गई है.
गुजरात ATS ने भारी मात्रा में हथियार पकड़े, 9 लोगों को किया गिरफ्तार