नई दिल्ली: Annapurna Jayanti 2024 Date: मां अन्नपूर्णा की हिंदू धर्म में पूजा होती है. ऐसा माना जाता है कि मां अन्नपूर्णा ही खाने के लिए भोजन या अनाज देती हैं. मां अन्नपूर्णा को अन्न और धन की देवी भी कहा जाता है. हर साल अन्नपूर्ण जयंती भी आती है, जब लोग पूरे विधि-विधान से मां अन्नपूर्णा की पूजा करते हैं. चलिए, जानते हैं कि इस साल यानी 2024 में अन्नपूर्णा जयंती किस दिन मनाई जाएगी?
कब है अन्नपूर्णा जयंती
वैदिक पंचांग की मानें तो हर साल मार्गशीर्ष माह में पूर्णिमा तिथि वाले दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है. इस साल इस पूर्णिमा तिथि का आरंभ 14 दिसंबर, 2024 को शाम 04:58 बजे होगा. इसका समापन 15 दिसंबर, 2024 को दोपहर 02:31 बजे होगा. उदया तिथि के अनुसार अन्नपूर्णा जयंती 15 दिसंबर, 2024 को मनाई जाएगी, इसी दिन व्रत भी रखा जाएगा.
अन्नपूर्णा जयंती वाले दिन का शुभ मुहूर्त (15 दिसंबर, 2024)
सूर्योदय: सुबह 7:04 बजे
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर में 12:00 बजे से 12:43 बजे तक
अमृत काल: शाम में 06:05 बजे से 07:35 बजे तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 05:29 बजे से सुबह 06:17 बजे तक
अन्नपूर्ण जयंती का महत्व
ऐसी धार्मिक मान्यता है कि मां अन्नपूर्णा की पूजा करने वालों और व्रत रखने वालों को मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है. उनके घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती. घर-परिवार में भी सुख-शांति बनी रहती है. पारिवारिक क्लेश भी दूर होता है. इस चीज का विशेष ध्यान रखें कि व्रत का पारण करने के बाद जरूरतमंद और गरीब लोगों कि अन्न, वस्त्र या धन की सहायता करें. इससे मां की कृपा आपके ऊपर बरसेगी. मां अन्नपूर्णा को भी इस दिन धनी की पंजीरी का भोग लगाएं, इससे वे प्रसन्न हो जाएंगी/ इस दिन पीले रंग के कपड़े पर ही मां की मूर्ति को स्थापति या विराजित करें, तभी आपको व्रत का फल मिल पाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: कर्क-मकर राशि की आज चमकेगी किस्मत, मीन को रखना होगा इस बात का ध्यान, जानें आज का राशिफल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.