Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन लाल किताब का करें ये उपाय, आर्थिक समस्या होगी दूर

Ravivar Ke Upay: हिंदू धर्म के अनुसार रविवार का दिन सूर्य देव का दिन माना जाता है. इस दिन पूरे विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा करने से जीवन में तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. कहा जाता है कि जिस जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति कुंडली शुभ होती है उसे नौकरी में उत्तम सफलता मिलती है. वहीं घर की सुख-समृद्धि बढ़ती है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 30, 2024, 11:36 PM IST
  • रविवार के दिन करें ये उपाय
  • पैसों की तंगी होगी दूर
 Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन लाल किताब का करें ये उपाय, आर्थिक समस्या होगी दूर

नई दिल्ली Ravivar Ke Upay: सनातन धर्म के अनुसार रविवार का दिन सूर्य देव का दिन माना जाता है. रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करने से जीवन में सफलता के मार्ग खुल जाते हैं. माना जाता है जिस इंसान पर सूर्य देव की कृपा होती है उस इंसान को नौकरी से लेकर समाज में मान सम्मान मिलता है. वहीं जिसकी कुंडली में सूर्य कमजोर होता है उन्हें कई तरह के संकटों का सामना करना पड़ता है. आइए लाल किताब से जानते हैं कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के उपाय. 

इन मंत्रों का जाप 
लाल किताब में बताया गया है कि रविवार को ऊं नमो: नारायणाय नम:  , ऊं सूर्याय नम: , ऊं घृणि सूर्याय नम:, ऊंनमोः भगवते वासुदेवाय नमः, एवं ऊं ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः  इन मंत्र का जाप करने से सूर्यदेव प्रसन्न हो जाएंगे. वहीं आर्थिक लाभ दूर होगा. 

गुड़ वाला पानी 
रविवार के दिन किसी भी नए काम की शुरुआत करने से पहले सूर्यदेव का स्मरण करके गुड़ के साथ पानी पिएं. सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं  इंसान को काम में सफलता मिलती है. 

तांबे के लोटे दें अर्घ्य 
तांबे के लोटे में जलकर भरकर अक्षत और गुड़हल का फूल डाल लें और ओम सूर्याय नम: ओम वासुदेवाय नमा: ओम आदित्य नम:  मंत्र का जप करते हुए सूर्यदेव को अर्ध्य दें. तांबे के बर्तन में अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी. 

गेंहू का दान 
धन की समस्या से परेशान हैं तो आप कुंडली में सूर्यकी स्थिति को मजबूत करने के लिए लाल कपड़े में गुड़ और गेहूं को बांधकर दान करें. ऐसा करने से सूर्य के अशुभ प्रभाव में कमी आती है. कुंडली में सूर्य स्थिति मजबूत होगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2024: चंद्र ग्रह ने वृश्चिक राशि में किया गोचर, इन 3 राशियों की चमकी किस्मत!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़