नई दिल्ली: आइए जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला है. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. आज आपके राशिफल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य:
मेष
आपसी मेलजोल बढेगा.
परिश्रम में सफल होंगे.
भाग्य का सितारा आपके पक्ष में रहेगा.
खरीद-बिक्री आदि के मामलों में व्यस्त रह सकते हैं.
धर्म के रिश्तों में मधुरता आएगी.
राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में विरोधी परेशानी पैदा कर सकते हैं.
उपाय- मेष राशि के जातकों को देव दिवाली के दिन 10 घी के दीये और 1 दीपक सरसों के तेल का जलाकर देवताओं के सामने रखना होगा. ऐसा करने से उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होने के साथ घर की आर्थिक स्थिति में भी लाभ होगा.
वृषभ
आज कोई जानबूझ कर आपको परेशान करेगा.
आज प्रयास करने पर धन लाभ हो सकता है.
व्यापार-व्यावसायिक दृष्टि से लाभ के आसार हैं.
आज आप सामाजिक कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे और आपका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहेगा.
उपाय- देव दीपावली के दिन वृषभ राशि के जातक घर में 11 घी के दीये जलाएं और उनमें से एक दीये को घर की रसोई में रखें और अन्य दीयों को घर के मुख्य द्वार के पास रखें.
मिथुन
आज लाभ प्राप्ति होने के योग है.
आज आप पूरी निष्ठा से काम को अंजाम देंगे.
आज आपकी महत्वाकांक्षा को बढवा मिलेगा.
आज रूके हुये काम गति पकडेंगे.
राजनीति के क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन अच्छा है.
उपाय- देव दीपावली के दिन मिथुन राशि के लोग 21 घी के दीये जलाएं और घर के सभी कोनों में इन दीयों को रखें. साथ ही, इस राशि के जातक यदि घर के आस-पास किसी नदी के पास दीपक जलाएंगे तो उनके बिगड़ते काम भी बनने लगेंगे.
कर्क
आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.
आज सामाजिक जीवन में नई ताजगी आएगी.
आज आप अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे.
कार्य क्षेत्र में आ रही बाधा दूर हो सकती हैं.
उपाय -इस राशि के जातक देव दिवाली के दिन 7 घी के दीये घर के पूजा घर में जलाएं और 7 दिये घर के पास के किसी पोखर में जलाएं.
यह भी पढ़िए- Daily Horoscope 7 Nov: कन्या राशि को आज होगी ये परेशानी, जानें सिंह, कन्या और वृश्चिक का कैसा रहेगा दिन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.