नई दिल्ली: पितृ पक्ष अमावस्या पर कुछ ऐसे सामान्य उपाय होते हैं, जिन्हें करने के बाद पितरों को तृप्त यानि संतुष्ट किया जा सकता है. पितरों की आत्मा की शांति के लिए आपको ये उपाय अवश्य करने चाहिए.
पीपल के पेड़ के नीचे लगाएं दीपक
पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर पितरों के निमित्त घर का बना मिष्ठान व शुद्ध जल की मटकी पीपल के पेड़ के नीचे अपने पितरों के निमित्त रखकर वहां दीपक जलाएं.
गाय को खिलाएं हरी पालक
पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन दिन कुतप-काल के समय अपने पितरों के निमित्त गाय को हरी पालक खिलाएं. पितरों को संतुष्टि मिलेगी.
जरुर करें तर्पण
पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर तर्पण करें. तर्पण का पितृ पक्ष में बहुत अधिक महत्व माना जाता है.
आमान्य दान करें
पितृ मोक्ष अमावस्या पर दान करना बहुत अच्छा माना जाता है. इस दिन किसी भी मंदिर में या ब्राह्मण को आमान्य दान जरूर करें.
चांदी का दान करें
पितृ मोक्ष अमावस्या बहुत बड़ी अमावस्या मानी जाती है. इस दिन पितरों के निमित्त किये उपाय उन को संतुष्ट कर देते हैं, इसलिए इस दिन चांदी का दान जरूर करें.
तेल का चौमुखा दीपक रखें
पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन अपने पितरों के निमित्त तेल का चौमुखा दीपक रखें. सूर्यास्त के बाद घर की छत पर दीपक रखें और ध्यान रखें की आपका मुख दक्षिण दिशा में रखें.
यह भी पढ़ें: Sarva Pitru Amavasya 2022: आज है सर्व पितृ अमावस्या, जानिए मुहूर्त और इसका महत्व
यह भी पढ़ें: Rashifal: मेष राशि वालों के लिए बेहद लाभदायक होगा रविवार, जानिए वृष से लेकर मीन तक का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.