Navratri 2023 Dos and don'ts चैत्र नवरात्रि का का त्योहार 22 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है. चैत्र मास में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. यह हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो देवी दुर्गा को समर्पित है. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा होती है. इस पर्व का समापन 30 मार्च 2023 को कन्या पूजन के साथ होगा.
इस दौरान भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों तक उपवास रखते हैं. इसमें से कुछ लोग अपने भोजन में नमक डालना पसंद करते हैं तो कुछ केवल फल खाकर उपवास रखते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि उपवास रख रहे हैं, तो हम आपको कुछ सावधानियां बताने जा रहे हैं जिसका आपको इन नौ दिनों तक ध्यान रखना चाहिए.
क्या करें और क्या न करें?
- चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान तामसिक भोजन से दूर रहें.
- इस दौरान मांसाहारी भोजन या शराब का सेवन करने से बचें.
- नवरात्रि के दौरान बाल कटवाने की मनाही होती है.
- नवरात्रि के नौ दिनों में बाल नहीं मुंडवाने चाहिए.
- व्रत के दौरान गेहूं और चावल खाने से बचें.
- नवरात्रि के दौरान व्यंजन तैयार करते समय सेंधा नमक का उपयोग करें.
- नवरात्रि के दौरान भोजन तैयार करने के लिए बीज आधारित तेल या रिफाइंड तेल का प्रयोग न करें.
- रिफाइंड की बजाय, शुद्ध घी या मूंगफली के तेल का प्रयोग करें.
- नवरात्रि के दौरान लहसुन और प्याज से सख्ती से परहेज करें.
- अपना दिन शुरू करने से पहले रोजाना स्नान करना चाहिए.
- नवरात्रि के अंतिम दिन क्नयाओं को भोजन कराएं और उनकी पूजा करें.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Chaitra Navratri 2023 Day 3: नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, मिलेगा सुख-समृद्धि का वरदान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.