नई दिल्ली. Happy chhath puja nahaye khaye wishes 2022 छठ महापर्व के चार दिवसीय उत्सव का आझ तीसरा दिन है. सूर्य देव को समर्पित यह त्योहार बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा की जाती है. छठ महापर्व के दिन आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास बधाई संदेश भी भेज सकते हैं.
दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें खास संदेश ( Happy chhath puja nahaye khaye wishes 2022)
महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास कण-कण में समाया
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
नहाय खाय की शुभकामनाएं
रथ पर होकर सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख और संपत्ति और खुशियां
आपको मिलें अपार
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करें हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!
सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: आज से शुरू हुई छठ पूजा, जानें नहाय-खाय और खरना का सही समय
इसे भी पढ़िए- Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान, भूलकर भी न करें ये काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.