नई दिल्लीः Hanuman Chalisa हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत ही लाभदायक होता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा, उपासना और हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी बाधाएं दूर होती है. शास्त्रों में हनुमान जी को संकटमोचक कहा गया है और वह जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं.
हनुमान चालीसा का पाठ अगर सही विधि से किया जाए तो जल्द ही अच्छा और सुखद परिणाम मिलता है. आइए जानते हैं कि भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए कब-कब, कैसे और मंगलवार के दिन कितनी बार हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभ देने वाला सिद्ध हो सकता है. हनुमान चालीसा के अलावा कौनसे पाठ से हनुमानजी को प्रसन्न किया जा सकता है.
हनुमान चालीसा
जो व्यक्ति नित्य सुबह और शाम हनुमान चालीसा पढ़ता रहता है, उसे कोई भी व्यक्ति बंधक नहीं बना सकता. उस पर कारागार का संकट कभी नहीं आता. यदि किसी व्यक्ति को अपने कर्मों के कारण जेल हो गई है तो उसे संकल्प लेकर क्षमा-प्रार्थना करनी चाहिए और आगे से कभी इस प्रकार के काम दोबारा नहीं करने का वचन देते हुए हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करना चाहिए.
बजरंग बाण
बहुत से व्यक्ति अपने कार्य या व्यवहार से लोगों को नाराज कर देते हैं, इससे उनके शत्रु बढ़ जाते हैं. कुछ लोगों को स्पष्ट बोलने की आदत होती है, जिसके कारण उनके गुप्त शत्रु भी होते हैं. यह भी हो सकता है कि आप सभी तरह से अच्छे हैं फिर भी आपकी तरक्की से लोग जलते हो और आपके विरुद्ध षड्यंत्र रचते हो. बुरे समय में यदि आप सच्चे हैं तो श्री बजरंग बाण आपको बचाता है और शत्रुओं को दंड देता है.
बजरंग बाण से शत्रु को उसके किए की सजा मिल जाती है, लेकिन इसका पाठ एक जगह बैठकर अनुष्ठान पूर्वक 21 दिन तक करना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि हनुमान जी सिर्फ पवित्र लोगों का ही साथ देते हैं. माना जाता है 21 दिन में इसका तुरंत फल मिलता है.
हनुमान बाहुक
यदि आप गठिया, वात, सिरदर्द, कंठ रोग, जोड़ों का दर्द आदि तरह के दर्द से परेशान हैं, तो जल का एक पात्र सामने रखकर हनुमान बाहुक का 26 या 21 दिनों तक मुहूर्त देखकर पाठ करें. प्रतिदिन उस जल को पीकर दूसरे दिन दूसरा जल रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से शरीर की समस्त पीड़ाओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी.
हनुमान मंत्र
यदि आप अंधेरे, भूत-प्रेत से डरते हैं या किसी भी प्रकार का भय है तो आप हं हनुमते नमः का रात को सोने से पूर्व हाथ-पैर और कान-नाक धोकर पूर्वाभिमुख होकर 108 बार जप करके सो जाएं. कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे आप में निर्भीकता का संचार होने लगेगा.
हनुमान जी का शाबर मंत्र
हनुमान का शाबर मंत्र अत्यंत ही सिद्ध मंत्र माना जाता है. इसके इस्तेमाल से हनुमान जी तुरंत ही आपके मन की बात सुन लेते हैं. इसका प्रयोग तभी करें, जबकि यह सुनिश्चित हो कि आप पवित्र व्यक्ति हैं. यह मंत्र आपके जीवन के सभी संकटों और कष्टों को तुरंत ही चमत्कारिक रूप से समाप्त करने की क्षमता रखता है. हनुमान जी के कई शाबर मंत्र हैं, जो अलग-अलग कार्यों के लिए हैं.
सुख-शांति के लिए करें ये उपाय
इसके अलावा हर मंगलवार व शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर गुड़ और चना अर्पित करें और घर में सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें. पाठ करने के पहले और बाद में आधे घंटे तक किसी से बात न करें. जब 21 दिन पूरे हो जाएं, तो हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. मान्यता है ऐसा करने से हनुमान जी तुरंत ही घर में सुख-शांति कर देते हैं.
शनि ग्रह पीड़ा से मुक्ति का उपाय
हनुमान जी की जिस पर कृपा होती है, उसका शनि और यमराज भी बाल बांका नहीं कर सकते हैं. आप शनि ग्रह की पीड़ा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो प्रति मंगलवार हनुमान मंदिर जाएं और शराब व मांस के सेवन से दूर रहें. इसके अलावा शनिवार को सुंदरकांड या हनुमान चालीसा पाठ करने से शनि भगवान आपको लाभ देने लगेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें- इस मंदिर में माता को चढ़ता है ढाई प्याली मदिरा का भोग, डाकुओं ने करवाया था निर्माण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.