Horoscope: मेष राशि वालों की होगी तरक्की, बुधवार को धनु को होगा धन लाभ

Today Horoscope 2022: मकर राशिवालों के लिए पैसों के मामले में आज का दिन खर्चीला रहने वाला है. किसी काम में आ रही बाधा आज खत्म हो सकती है. प्रतिद्वंद्वी की गतिविधि बढ़ेगी. घर का वातावरण आज कुछ तनावपूर्ण रहने के आसार हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 21, 2022, 05:42 AM IST
  • कर्क: जुर्माना होने की आशंका है
  • वृश्चिक: कार्य पूर्ण होने से हर्ष होगा
Horoscope: मेष राशि वालों की होगी तरक्की, बुधवार को धनु को होगा धन लाभ

नई दिल्लीः Today Horoscope 2022: मकर राशिवालों के लिए पैसों के मामले में आज का दिन खर्चीला रहने वाला है. किसी काम में आ रही बाधा आज खत्म हो सकती है. प्रतिद्वंद्वी की गतिविधि बढ़ेगी. घर का वातावरण आज कुछ तनावपूर्ण रहने के आसार हैं.

मेष
आज किसी ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. निवेश करने के लिए बेहतर सोच विचार कर सकते हैं. तरक्की कर सकते हैं.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय – पालक का दान करें.

वृषभ
आज आपका करियर नए रूप में शोभित होगा. कुछ कार्य सही समय पर होते हुए देखने को मिल सकते हैं. समय आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकते हैं. किसी खास मामले को लेकर बातचीत हो सकती है. नए मित्र बनेंगे.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - गायत्री मंत्र का जाप करें.

मिथुन
आज आप अपने निर्णयों पर उचित ध्यान दें. क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह है. बड़ों के सानिध्य में रहें. धन प्राप्ति सीधे मार्ग से न होकर अन्य मार्गों से होगी. आज आप दूसरों की सहायता करने में अपना समय बिताएंगे.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा
उपाय - ठाकुर जी की पूजा करें.

कर्क
आज आप अपने दोस्तों की मदद से समस्याओं का हल पा सकते हैं. जुर्माना होने की आशंका है. दौड़-भाग रहेगी और तनाव भी हो सकता है. दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे. आज सामाजिक स्तर पर अच्छा कर पाएंगे.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय – साबुत मूंग का दान करें.

सिंह
सेहत अच्छी रहेगी. आपको किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहिए. रिश्ते और अच्छे हो सकते हैं. पैसों की स्थिति को लेकर थोड़ा विचार भी कर सकते हैं. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आप पर हो सकती है. आप सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होंगे.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - क्रीम
उपाय – मंदिर में माखन मिश्री का भोग लगाएं.

कन्या
आज आप किसी भी छोटी मोटी बातों में ना उलझें. बिजनेस और नौकरी में कुछ अच्छा होने के इशारे मिल सकते हैं. अपने किसी शौक के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं. सफलता के दरवाजे खुल सकते हैं.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - फिरोजी
उपाय - गणपति को दूर्वा अर्पित करें.

तुला
आज परिवार में नई ऊर्जा पैदा होगी. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. बाहरी भोजन का अधिक सेवन न करें. किसी भी वाहन के खराब होने से परेशान हो सकते हैं. समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. खर्च में वृद्धि होगी.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय – शिव पर बिल्व पत्र अर्पित कीजिए.

वृश्चिक
आज कुछ दिलचस्प हालातों का सामना करेंगे. किए गए वादों को निभाएं और दूसरों पर विश्वास करें. कार्य पूर्ण होने से हर्ष होगा. समय अनुकूल है. झूठ बोल कर आप स्वयं फंस सकते हैं.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - सूर्य को अर्घ्य दीजिए.

धनु
आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा. चर्चाओं में सफलता मिलेगी. खानपान में ध्यान देने की जरूरत है. धन लाभ हो सकता है. कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है. बिजनेस में बोला गया झूठ आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – शिव का अभिषेक दही से करें.

मकर
पैसों के मामले में आज का दिन खर्चीला रहने वाला है. किसी काम में आ रही बाधा आज खत्म हो सकती है. प्रतिद्वंद्वी की गतिविधि बढ़ेगी. घर का वातावरण आज कुछ तनावपूर्ण रहने के आसार हैं.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय - जरूरतमंदों की सहायता करें.  

कुंभ
आपके पारिवारिक जीवन में शांति होगी. काम को टालना बंद करें और समय पर कार्य को करना सीखें. जल्दबाजी में लिए फैसले गलत साबित होंगे. कर्ज लेने से बचें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - सफेद चंदन का तिलक लगाना शुभ रहेगा.

मीन
आपके प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी, जिससे मन बहुत प्रसन्न रहेगा. यदि हाल ही में आपने कोई निवेश किया है तो फायदा मिलने की संभावना रहेगी. सोच समझकर फैसले लेते हैं तो समस्याओं का समाधान होगा. परिवार में प्रेम व सद्भाव बढ़ेगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय – श्री गणेश को मोदक अर्पित करना शुभ रहेगा.

यह भी पढ़ें: क्या है मांगलिक होने का मतलब? जानें इसके असर को कम करने के उपाय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़