Rashifal: इन राशि वालों को आज होगा धन लाभ, जानिए क्या खुल रही आज आपकी किस्मत

Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वालों की आज महत्वाकांक्षाओं को पूर्ण करने का पूरा प्रयास करेंगे. धन प्राप्ति की कामना दिन की शुरुआत से ही मन मे बनी रहेगी. मध्यान तक इसमे काफी हद तक सफल भी हो जाएंगे. 

Written by - Acharya Vikramaditya | Last Updated : Jun 18, 2022, 08:40 AM IST
  • तुला-आज के दिन कार्य मे अधिक सतर्कता बरतने की सलाह है
  • मकर-आलस्य अधिक रहने से दैनिक कार्य भी विलम्ब से पूर्ण होंगे
Rashifal: इन राशि वालों को आज होगा धन लाभ, जानिए क्या खुल रही आज आपकी किस्मत

नई दिल्ली: Aaj Ka Rashifal 18 June 2022: आइये जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. आचार्य विक्रमादित्य से जानते है आज आपका दिन कैसा रहने वाला है.

मेष
आज महत्वाकांक्षाओं को पूर्ण करने का पूरा प्रयास करेंगे. धन प्राप्ति की कामना दिन की शुरुआत से ही मन मे बनी रहेगी. मध्यान तक इसमे काफी हद तक सफल भी हो जाएंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन संतोषजक रहने वाला है. परिवार के बुजुर्ग आज आपसे किसी कारण से नाराज रह सकते हैं.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- वस्त्र किसी गरीब को दान कर दीजिए

वृष
आज कार्य सोच समझ कर ही करें. बेवजह दखल देने वालों के कारण सही दिशा में जा रहे कार्य गलत होने की संभावना है. धन को लेकर आज आपका व्यवहार लापरवाही वाला रहेगा. वादे समय पर पूर्ण ना होने से बहस हो सकती है. कार्य क्षेत्र पर तालमेल बैठाने में थोड़ी परेशानी रहेगी. आवश्यकता अनुसार धन लाभ हो जाएगा.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- उगते सूर्य को अर्ध्य दीजिए

मिथुन
आस-पास का वातावरण आपकी सोच के विरुद्ध रहने के योग है. निर्णय गलत साबित हो सकते हैं. अभिमान त्याग किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें. शीघ्र ही कोई रास्ता मिलेगा. मामूली बातों को अनदेखा करें अन्यथा अकारण ही विवाद गहरा सकता है. शारीरिक समस्याएं मध्यान के समय प्रबल रहेंगी.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें

कर्क
आज अचानक धन की प्राप्ति होगी. अतिरिक्त आय के योग है. आज अच्छा लाभ उठा सकते है. बुजुर्ग आपको अधिक स्नेह देंगे. आवश्यक कार्य निर्विघ्न पूर्ण होंगे. उत्तम भोजन का सुख मिलेगा. सुख के साधनों में वृद्धि होगी. दिखावे पर खर्च भी अधिक करेंगे.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सफेद
उपाय- शिवलिंग पर जल में तिल मिलाकर अर्पित करें

सिंह
आज का दिन आप भागदौड़ से दूर रहकर शांति से बिताना पसंद करेंगे. जिस भी कार्य में जुटेंगे उसमे संध्या तक ही सफलता मिल सकती है. आपके निर्णय से आस पास के लोग थोड़ी परेशानी भी अनुभव करेंगे. लोगों की आपसे अधिक अपेक्षाएं रहेंगी. जल्दबाजी में कार्य करने पर नुकसान होगा. 
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- हरा
उपाय- शरीरिक श्रम करने वाले को मिश्रित अनाज का दान कीजिए

कन्या
आज का दिन आर्थिक रूप से दिन संतोषजनक रहेगा. प्रतिस्पर्धी आपके बनते कार्य को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे. आज आपकी महत्वाकांक्षाएं अधिक रहेगी पूरी ना होने पर बेवजह दुःख रहेगा. परिजन का व्यवहार अनुकूल रहेगा महत्त्वपूर्ण कार्यों में मार्गदर्शन भी मिलेगा. सेहत को लेकर परेशान रह सकते हैं.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला
उपाय- ओम शं शनैश्चराय नमः का उच्चारण करें

तुला
आज के दिन कार्य मे अधिक सतर्कता बरतने की सलाह है. आज आपका मन कार्य करते हुए भी कही और रहेगा जिससे कार्य बिगड़ सकते है. आज अधिक धैर्य का परिचय दें. क्रोध के भी कई प्रसंग बनेंगे जो सम्बन्धो के कटुता लायेगी. सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्य आंख बंद कर ना करें.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- तेल का छाया दान करना शुभ रहेगा

वृश्चिक
आज आप मानसिक रूप से ज्यादा परेशान रहेंगे. सामाजिक क्षेत्र में सहयोग मिलेगा. आज आप धैर्य से कम ही काम लें, अनैतिक कार्यों में फसने की सम्भावना है. मन के विचार पल-पल में बदलने से सही निर्णय लेने में कठिनाई अनुभव करेंगे. परिजनों के साथ व्यर्थ की बहस ना करें.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- भूरा
उपाय- लोहे का दान करना शुभ रहेगा

धनु
आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी है. आशा से अधिक लाभ कमा लेंगे. धार्मिक भावनाएं बलवती रहेंगी. विरोधियो के प्रति उदासीन व्यवहार हानिकारक हो सकता है इसका ध्यान रखें. कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था ना पनपने दें, परेशानी बन सकती है. 
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- सफेद
उपाय- पित्तरों के नाम एक दीपक दान करें

मकर
आलस्य अधिक रहने से दैनिक कार्य भी विलम्ब से पूर्ण होंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि रहने से मानसिक रूप से शांति बनी रहेगी. सामाजिक व्यवहारिकता आज कई क्षेत्रों पर काम आएगी. नए कार्यों की रूपरेखा बना सकते है पर आज आरम्भ ना करें तो बेहतर रहेगा. खर्च अधिक करना पड़ेगा.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- पीला
उपाय- माता लक्ष्मी को दो इलाचयी अर्पित करें

कुंभ
आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा हरेगा. लापरवाही ना करें अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र पर कुछ ना कुछ बदलाव लाने का प्रयास करेंगे. आपकी पुरानी पहचान खराब हो सकती है. अकारण क्रोध आने से सम्बन्धों में खटास आ सकते हैं. पारिवारिक वातावरण उदासीन रहेगा.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
उपाय- सुंदरकांड का पाठ करना शुभ रहेगा

मीन
आज का दिन विजय दिलाने वाला रहेगा. दिन के आरंभिक भाग में आकस्मिक धन लाभ होने से उत्साह बढेगा. शुभ समाचार की प्राप्ति आनंद को दुगुना करेगी. व्यस्त दिनचर्या के कारण शारीरिक थकान रहेगी.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सफेद
उपाय- हनुमान चालीसा ला पाठ करना शुभ रहेगा

इसे भी पढ़ें- स्वप्न विज्ञान: क्या आपने सपने में देखी खुली अलमारी? तो बन सकता है धन हानि का योग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़