यूपी सरकार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में उद्योग का तरीके से विकास करने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण को बनाया था.
यमुना एक्सप्रेसवे एक मार्ग है, जोकि 165 किलोमीटर लम्बा है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले 2001 में ऐलान किया गया था.
यमुना विकास प्राधिकरण इसी एक्सप्रेसवे के साथ जुड़े हुए एक मास्टर प्लान लेकर आई है.
इस मास्टर प्लान के अंदर यमुना एक्सप्रेसवे के साथ में न्यू आगरा बसाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार यह योजना 2041 तक लागू होगी.
यह शहर 10,500 हेक्टेयर में बनाया जाएगा. यहां पर ऐतिहासिक धरोहरों, पर्यावरण, यातायात और औद्योगिक गतिविधियों को एक साथ रखा जाएगा.
यहां पर लोगों को हॉलीवुड, बॉलीवुड और अन्य प्रसिद्ध मिनिएचर पार्क और स्मारक देखने को मिलेंगे.
इस परियोजना के लिए तकरीबन 60 गांव की जमीन अधिग्रहित की जाएगी.
परियोजना को शुरू करने से पहले यहां का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. जिसमें बेहतर कनेक्टिविटी, अवैध अतिक्रमण और अन्य जमीन जैसे मुद्दों की जांच की जाएगी.