गाजियाबाद के नजदीक ये शानदार किला, पक्षी विहार जैसी घूमने की कई जगहें

Padma Shree Shubham
Nov 25, 2024

परिवार के साथ घूमने की जगह

अगर आप गाजियाबाद के आसपास किसी बेहतरीन जगह पर अपने परिवार के साथ घूमने की जगहों की आइए एक पूरी लिस्ट देखें.

सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य

गाजियाबाद के पास ही आपको सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य जाना होगा. यहां बच्चों को साथ ले जाए उन्हें अच्छा लगेगा.

नीमराना फोर्ट

वीकेंड में लॉन्ग ड्राइव के लिए नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort) घूमने के लिए जा सकते हैं.

स्पेशल मौकों पर

दिल्ली-नोएडा वाले वीकेंड पर या स्पेशल मौकों पर यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं. नोएडा से यह सिर्फ 139 किलोमीटर दूर है. करीब 3 घंटे में यहां पहुंच सकते हैं.

वर्ल्डस ऑफ़ वंडर

बच्चों समेत गाजियाबाद के वर्ल्डस ऑफ़ वंडर भी घूमने जा सकते हैं. जहां बच्चे भी मस्ती और धमाल कर सकते हैं.

शिप्रा मॉल

गाजियाबाद के आसपास में मौजूद मॉल में घूमना हो तो वीकेंड में शिप्रा मॉल पहुंच जाएं. यहां शॉपिंग भी कर सकते हैं और खाने के भी अच्छे ऑप्शन होंगे.

स्वर्ण जयंती पार्क

प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर के लिए बेस्ट स्पॉट स्वर्ण जयंती पार्क भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

गाजियाबाद म्यूजियम

गाजियाबाद म्यूजियम एक प्रमुख संग्रहालय है, जो गाजियाबाद के इतिहास और संस्कृति को दिखाता है.

गाजियाबाद के आसपास ही रहते हैं यानी नोएडा या मेरठ वाले एरिया में और तुरंत कही घूमने जाना चाहिते हैं तो आपको गाजियाबाद एक्सप्लोर करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story