अगर आप गाजियाबाद के आसपास किसी बेहतरीन जगह पर अपने परिवार के साथ घूमने की जगहों की आइए एक पूरी लिस्ट देखें.
गाजियाबाद के पास ही आपको सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य जाना होगा. यहां बच्चों को साथ ले जाए उन्हें अच्छा लगेगा.
वीकेंड में लॉन्ग ड्राइव के लिए नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort) घूमने के लिए जा सकते हैं.
दिल्ली-नोएडा वाले वीकेंड पर या स्पेशल मौकों पर यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं. नोएडा से यह सिर्फ 139 किलोमीटर दूर है. करीब 3 घंटे में यहां पहुंच सकते हैं.
बच्चों समेत गाजियाबाद के वर्ल्डस ऑफ़ वंडर भी घूमने जा सकते हैं. जहां बच्चे भी मस्ती और धमाल कर सकते हैं.
गाजियाबाद के आसपास में मौजूद मॉल में घूमना हो तो वीकेंड में शिप्रा मॉल पहुंच जाएं. यहां शॉपिंग भी कर सकते हैं और खाने के भी अच्छे ऑप्शन होंगे.
प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर के लिए बेस्ट स्पॉट स्वर्ण जयंती पार्क भी घूमने के लिए जा सकते हैं.
गाजियाबाद म्यूजियम एक प्रमुख संग्रहालय है, जो गाजियाबाद के इतिहास और संस्कृति को दिखाता है.
गाजियाबाद के आसपास ही रहते हैं यानी नोएडा या मेरठ वाले एरिया में और तुरंत कही घूमने जाना चाहिते हैं तो आपको गाजियाबाद एक्सप्लोर करना चाहिए.