यूपी के ये टॉप यूट्यूबर, हर महीने करते हैं लाखों करोड़ों की कमाई

Padma Shree Shubham
Nov 24, 2024

निशा मधुलिका

निशा मधुलिका जोकि निशा मधुलिका यूपी में पैदा हुई और शादी के बाद नोएडा में शुफ्ट हो गई, देश की एक जानीमानी यूट्यूबर हैं. जिसमें खाना बनाना सिखाया जाता है.

सब्सक्राइबर

निशा के यूट्यूब चैनल का नाम निशामधुलिका हैं और यह 2011 में लॉन्च हुआ. 14.3 मिलियन के करीब इनके सब्सक्राइबर हैं. अनुमानित मंथली इनकम 20 लाख है.

फैजल खान

गोरखपुर के फैजल खान एक टॉप यूट्यूब हैं. खान सर को लोग काफी पसंद करते हैं. इनके चैनल का नाम खान जीएस रिसर्च सेंटर है.

सब्सक्राइबर

2019 में चैनल लॉन्च हुआ, शिक्षा से जुड़े चैनल के 23.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. अनुमानित मंथली इनकम 17 लाख है.

अमित भड़ाना

नोएडा के अमित भडाना सफल यूट्यूबर हैंउनके चैनल के करीब 26 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

कुल मंथली संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित भडाना की कुल मंथली संपत्ति 47 करोड़ रुपये से अधिक है.

Round2hell

नाज़िम अहमद, ज़ैन सैफी, और वसीम अहमद ये तीन दोस्त यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसका नाम Round2hell है. जो साल 2016 में लॉन्च हुआ.

अनुमानित मंथली इनकम

कॉमेडी, साइंस से जुड़े चैनल के सब्सक्राइबर 33.5 मिलियन हैं. अनुमानित मंथली इनकम 20 लाख है.

गोंडा के शुभांकर मिश्रा

गोंडा के शुभांकर मिश्रा भी जानेमाने यूट्यूबर हैं, मीडिया हाउस में काम करने के बाद शुभाकर ने यूट्यूबर के तौर पर काम शुरू किया.

डिसक्लेमर

यूट्यूबर से जुड़ी जानकारियां इटरंनेट और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से जुटाई गई हैं. ZEEUPUK इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story