निशा मधुलिका जोकि निशा मधुलिका यूपी में पैदा हुई और शादी के बाद नोएडा में शुफ्ट हो गई, देश की एक जानीमानी यूट्यूबर हैं. जिसमें खाना बनाना सिखाया जाता है.
निशा के यूट्यूब चैनल का नाम निशामधुलिका हैं और यह 2011 में लॉन्च हुआ. 14.3 मिलियन के करीब इनके सब्सक्राइबर हैं. अनुमानित मंथली इनकम 20 लाख है.
गोरखपुर के फैजल खान एक टॉप यूट्यूब हैं. खान सर को लोग काफी पसंद करते हैं. इनके चैनल का नाम खान जीएस रिसर्च सेंटर है.
2019 में चैनल लॉन्च हुआ, शिक्षा से जुड़े चैनल के 23.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. अनुमानित मंथली इनकम 17 लाख है.
नोएडा के अमित भडाना सफल यूट्यूबर हैंउनके चैनल के करीब 26 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित भडाना की कुल मंथली संपत्ति 47 करोड़ रुपये से अधिक है.
नाज़िम अहमद, ज़ैन सैफी, और वसीम अहमद ये तीन दोस्त यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसका नाम Round2hell है. जो साल 2016 में लॉन्च हुआ.
कॉमेडी, साइंस से जुड़े चैनल के सब्सक्राइबर 33.5 मिलियन हैं. अनुमानित मंथली इनकम 20 लाख है.
गोंडा के शुभांकर मिश्रा भी जानेमाने यूट्यूबर हैं, मीडिया हाउस में काम करने के बाद शुभाकर ने यूट्यूबर के तौर पर काम शुरू किया.
यूट्यूबर से जुड़ी जानकारियां इटरंनेट और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से जुटाई गई हैं. ZEEUPUK इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.