लखनऊ से कानपुर ,प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर रूटों पर भी वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएगी.
इस परियोजना पर कुल 480 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
लखनऊ से कानपुर का किराया ₹500 होगा. यहां 80 किमी का सफर 45 मिनट में तय होगा.
लखनऊ से प्रयागराज का किराया हजार रुपये तक होगा. यहां 197 किमी का सफर 115 मिनट में तय होगा.
लखनऊ से वाराणसी का किराया भी हजार रुपये के आसपास होगा. यहां 284 किमी का सफर 225 मिनट में तय होगा.
लखनऊ से अयोध्या का किराया 750 रुपये होगा. अयोध्या तक 160 किमी का सफर 90 मिनट में पूरा होगा.
लखनऊ से गोरखपुर का किराया हजार रुपये के आस पास होगा. यहां 263 किमी का सफर 210 मिनट में पूरा होगा.
ट्रेन 130-160 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी.
मेट्रो की तरह इनमें बैठने और खड़े होने की व्यवस्था होगी.