क्या है धारा 144?, दंगे होने पर तुरंत कर दिया जाता है लागू

Amitesh Pandey
Mar 21, 2024

What is Section 144

अक्‍सर हम सुनते हैं अगर कहीं कोई बड़ी आपराधिक घटना होती है तो वहां कानून व्‍यवस्‍था बरकरार रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी जाती है. हम सब इसका पालन भी करते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को धारा 144 को लेकर कंफ्यूजन भी है. तो आइये जानते हैं क्‍या होती है धारा 144?.

दरअसल, CRPC की धारा 144 शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए लागू की जाती है.

किसी तरह के सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधित खतरे या दंगे की आशंका होने पर उस इलाके में धारा 144 लागू कर दी जाती है.

धारा 144 लागू करने के लिए उस जिले के डीएम द्वारा एक आदेश जारी किया जाता है.

कहीं भी धारा 144 लागू होने पर वहां पांच या उससे ज्यादा ज्‍यादा आदमी एक साथ एकत्रित नहीं हो सकते.

साथ ही धारा 144 लागू होने के बाद इंटरनेट सेवाओं को भी ठप कर दिया जाता है.

वहीं, यह धारा लागू होने के बाद उस इलाके में हथियारों ले जाने पर भी रोक होती है.

खास बात यह है कि धारा 144 को 2 महीने से ज्यादा समय तक नहीं लगाया जा सकता है.

हालांकि, कई बार मानव खतरे को टालने के लिहाज से इसे दो महीने से ज्‍यादा बढ़ाया जा सकता है.

धारा 144 नियमों का उल्‍लंघन करने पर अधिकतम तीन साल की सजा का प्रावधान है.

VIEW ALL

Read Next Story