धन को लेकर जया किशोरी ने क्या कहा

Padma Shree Shubham
Mar 21, 2024

गुण

जया किशोरी ने बताया था कि एक वो गुण है जिससे व्यक्ति के पीछे धन खुद ब खुद आता है.

विनम्र

एक बार कथा में जया किशोरी ने कहा कि विद्या वो अच्छी जो विनम्र बनाए.

कला

जया किशोरी कहती हैं कि ऐसी कला जीवन में आपको आगे बढ़ाएंगे लेकिन आप कभी भी एक अच्छे पात्र नहीं बनाएंगे

सफलता

जया किशोरी आगे कहती हैं कि इस तरह लंबी सफलता कभी हासिल नहीं होगी, कुछ समय की सफलता मिलेगी पर जीवन भर की नहीं.

विद्या

जया किशोरी ने बताया कि जो विनम्र बनाए वही विद्या अच्छी है. विनम्र होने पर आप अच्छे पात्र बनेंगे.

दया

जया किशोरी कहती हैं कि दूसरों को सुन पाएंगे, मन में दया की भावना भी होगी. फिर धन खुद ब खुद आएगा.

उन्नति

जया किशोरी कहती हैं कि शॉर्टकट वाली उन्नति भी कुछ समय के लिए होती है. लंबा रास्ता अपनाने व सही रास्ता अपनाने से उन्नति तो देर से मिलेगी पर अच्छी मिलेगी.

काम

वो कहती हैं कि धन का दुरुपयोग न करें, अच्छे काम में लगे रहें और धर्म व सेवा करें.

VIEW ALL

Read Next Story