शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन होता है. मां की पूजा इस दिन पूरे विधि विधान से की जाती है. अगर मां लक्ष्मी एक बार भी प्रसन्न हो जाती हैं तो वह जीवन में धन का अंबार लगा देती हैं.
ज्योतिष भी शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने की सलाह देते हैं. इस दिन मां के लिए कुछ उपाय करने से वह हमेशा हम पर कृपा बरसाती हैं.
शुक्रवार के दिन अपने घर के मुख्य द्वार को साफ़-सुथरा रखें व घर के बाहर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का सदैव वास होता है.
शुक्रवार के दिन अखंडित चावल से खीर बनाकर भगवान विष्णु-माता लक्ष्मी को मीठी खीर का अर्पित करें.
मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की अर्धांगिनी है. इसलिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लक्ष्मी नारायण पाठ अवश्य करें.
शुक्रवार के दिन आपको घर से बाहर जाते समय पहले लक्ष्मी मां को प्रणाम करना चाहिए, उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.
शुक्रवार को घर से बाहर जा रहे हैं तो थोड़ा-सा दही-चीनी खाकर, पानी पीकर निकलें. मां को प्रणाम करें.
शुक्रवार के दिन सफेद चावल का दान करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है. गरीबों की मदद करेंगे तो मां की कृपा आप पर बनी रहेगी.
शुक्रवार के दिन आपको देवी लक्ष्मी के मन्दिर में शंख चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.