400 साल पुरानी है पहाड़ी खड़ी होली की परंपरा, महिलाएं अलग अंदाज में मनाती हैं ये त्योहार

Sandeep Bhardwaj
Mar 11, 2024

Pahad Ki Holi 2024

उत्तराखंड में होली का अनोखा अंदाज देखने को मिलता है और यहां इस पर्व को प्यार का प्रतीक माना जाता है. उत्तराखंड की महिलाएं होली का त्योहार आने से पहले ही होली के रंगों में नजर आती हैं. पहाड़ी जनपदों में विशेष प्रकार की खड़ी होली मनाई जाती है. आगे जानें क्यों खास है पहाड़ी होली?....

होली(25, मार्च, 2024 सोमवार)

हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली मनाई जाती है और इस साल 25, मार्च को होली पड़ रही है. बात करें पहाड़ों की तो यहां फाल्गुन का महीना शुरू होते ही होली का रंग दिखने लगता है.

खड़ी होली

विशेषरूप से उत्तराखंड के कुमाऊं की होली का करीब 400 साल से ज्यादा पुराना इतिहास है. वक्त के साथ होली की रीति-रिवाज और परम्पराओं में बदलाव तो आया है लेकिन पहाड़ों में आज भी खड़ी होली की परम्परा कायम है.

पहाड़ों की होली

पहाड़ों में होली का त्योहार शिवरात्रि के बाद से ही शुरू हो जाता है, जो आपस में भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक है. इसे प्रेम रस और वीर रस में गाया जाता है.

इतिहास

चंपावत में चंद वंश के शासनकाल से खड़ी होली गायन की परंपरा शुरू हुई थी. जो काली कुमाऊं, गुमदेश व सुई से शुरू होकर धीरे-धीरे पूरे कुमाऊं में फैल गई.

खड़ी होली की कथा

खड़ी होली को गढ़वाल के भी कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. चंद शासनकाल से चली आ रही यह परम्परा आज भी पहाड़ों में जिंदा है.

खड़ी होली की कथा

माना जाता है कि खड़ी होली की शुरूआत चंपावत के काली कुमाऊं से शुरुआत हुई. तब यह चंद वंश राजाओं की राजधानी हुआ करती थी.

फाल्गुन एकादशी

फाल्गुन एकादशी के बाद से खड़ी होली में ढोल और मंजीरे के साथ गोल घेरे में अलग अंदाज में खड़ी होली गायी जाती है.

खड़ी होली

खड़ी होली को बैठकर भी गा सकते हैं. लेकिन इसका आकर्षण खड़े होकर बीच में ढोल और मंजीरे के साथ एक गोल घेरे में गाते हुए है.

खड़ी होली

खड़ी होली की धमक पूरे पहाड़ी समाज को अपने आगोश में ले लेती है.

प्रवासी पिया की याद

पहाड़ी खड़ी होली के गीत श्रृंगारिक होते हैं. उनमें प्रवासी पिया की याद, विछोह और पिया मिलन की आस के स्‍वर समाए होते है.

हंसी- मजाक

देवर-भाभी की हंसी- मजाक भी इस खड़ी होली में शामिल है. होल्‍यारों की टोलियां एक गांव से दूसरे गांव जाती हैं.

खड़ी होली कैसे मनाई जाती है?

गोलाकार समूहों में, एक-दूसरे के कंधों पर कुहनियां टिकाएं, गोल-गोल घूमते हुए पद संचालन की खास लय-ताल निभाते हैं और पहाड़ी खड़ी होली गाई जाती है.

होल्यार

एकादशी की शाम को होलीका का निर्माण कर होल्यारों की टोली गांव भ्रमण पर निकल जाती है. गांव में हर घर से इन होल्यारों को कुछ ना कुछ दिया जाता है. जैसे- अनाज, मिठाई या पैसे.

होलिका दहन के बाद

होली दहन के दिन सभी होल्यार दान में मिली इन सभी वस्तुओं को आपस में बांट लेते हैं. इस दिन सभी होल्यार एक जगह पर एक साथ भोजन करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story