चैत्र नवरात्रि में इन मंदिरों में दर्शन देती हैं मां शक्ति, हर मनोकामना होगी पूरी

Sandeep Bhardwaj
Mar 11, 2024

Chatra Navratri 2024

मां दुर्गा के इन शक्तिपीठ मंदिरों के दर्शन से भक्तों की झोली भर जाती है.

ज्वाला देवी मंदिर, कांगड़ा

यह मंदिर हिमाचल प्रदेश में कालीधार पहाड़ी के बीच बसा है. यहां मां सती की जीभ गिरी थी.

नैना देवी मंदिर, नैनीताल

नैनीताल में नैनी झील के किनारे पर नैना देवी मंदिर स्थित है. मान्यता है कि यहां मां सती के नेत्र गिरे थे.

करणी माता मंदिर, बीकानेर

राजस्थान में स्थित करणी माता मंदिर असंख्य चूहों के कारण प्रसिद्ध है.

वैष्णों देवी, जम्मू

माता वैष्णो देवी ने देवी पार्वती, सरस्वती और लक्ष्मी के रूप में अवतार लिया था.

दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता

माता ने महारानी रासमणि के सपने में आकर इस मंदिर का निर्माण करने को कहा था.

अम्बा जी मंदिर. गुजरात

इस मंदिर के गर्भ गृह में माता की कोई मूर्ति नहीं बल्कि एक श्री यन्त्र है, यहां भक्तों का तांता लगा रहता है.

कामाख्या शक्तिपीठ. गुवाहाटी

यह मंदिर असम के नीलांचल पर्वत पर है. कामाख्या शक्तिपीठ में माँ को माहवारी होती है. यहां उनकी योनि गिरी थी

दुर्गा मंदिर, बनारस

इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां मूर्ति किसी ने स्थापित नहीं की. यह स्वयं प्रकट हुई है.

दंतेश्वरी मंदिर, छत्तीसगढ़

यहां माता सती का दांत गिरा था. इस शक्तिपीठ की अत्यंत महिमा है.

Disclaimer

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story