सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

सोशल मीडिया उत्तराखंड के कई युवा भी सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके हैं. आज हम कुछ ऐसे ही युवकों के बारें में जानेंगे

Sumit Tiwari
Mar 11, 2024

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

इन सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के मिलियन में फॉलोवर्स हैं. तो वहीं कमाई भी लाखों में है.

सौरभ जोशी

डेली ब्लागिंग करके सौरभ जोशी युवाओं के दिलों की धड़कन बने हुए है. रिर्पोट की मानें तो सौरभ जोशी एक महीने में 60 से 80 लाख कमाई करते है.

अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया

भारत के नंबर 1 मोटो ब्लॉगर रूप में उभरे अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया के खूब चर्चे है. अनुराग हर महीने 10 से 15 लाख रुपये कमाते हैं.

तनु रावत

तनु रावत अपने रील्स के कारण फेमस हुई थी. इंस्टाग्राम पर आसानी से इनकी रील देखने को मिल जाती है. ये कई म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी है.

आरती चौधरी

आरती चौधरी मीडिया इंफ्लूएंसर और ब्लागर है. आरती चौधरी के यूट्यूब पर लगभग 4 लाख सब्सक्राइबर हैं. ये अपने डांस की वजह से फेमस है.

पंकज रावत

पंकज रावत के यूट्यूब पर 8 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. ये Rawat Vl Comedy नाम से यूट्यूब चैनल चलाते है. इनके अजीबो-गरीब डांस की रील्स का हर कोई फैन है.

पवन पहाड़ी

पवन पहाड़ी कुमाऊनी कामेडी के किंग माने जाते है. ये ब्लॉगर होने के साथ- साथ एक्टर भी है. पवन पहाड़ी दो यूट्यूब चैनल चलाते हैं. दोनों चैलनों पर इनके अच्छे सब्सक्राइबर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story