इस साल 2024 में 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से प्रारंभ हो रही है.
महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा व आंध्र प्रदेश-कर्नाटक में उगड़ी के पर्व से नवरात्रि की शुरुआत होती है,
8 अप्रैल को रात के 11 बजकर 50 मिनट पर मुहूर्त शुरू होगाअगले दिन 9 अप्रैल रात 08 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.
सुबह 06.02 - सुबह 10.16 (कुल 4 घंटे 14 मिनट) कलश स्थापना के अभिजित मुहूर्त उचित होगा जोकि सुबह 11.57 - दोपहर 12.48 ( कुल 51 मिनट)
इस साल 9 अप्रैल 17 अप्रैल तक नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा, यानि पूरे 9 दिन माता धरती पर रहेंगी.
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा , कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री
चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी तिथि पर राम नवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
चैत्र नवरात्रि 2024 में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर धरती पर पधारेंगी. माता का वाहन घोड़ा प्राकृतिक आपदाओं का प्रतीक हैं.
ज्योतिषों के अनुसार माता का घोड़े पर सवार होकर आने का संकेत है कि हम भविष्य के संकटों के प्रति वर्तमान से ही सचेत हो जाएं ताकि प्राकृतिक आपदाओं से काम नुकसान हो.
इन दिनों व्रत करने से अनेक कष्टों से निजात मिलती है और घर में सुख समृद्धि आती है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.